डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने नववर्ष पर अपने संबोधन में कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दोबारा कभी भी मिलने के लिए तैयार हैं। मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में कोरियन सेंट्रल टेलीविजन ने ये बात कही. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, किम ने वॉशिंगटन से दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास नहीं करने का आग्रह भी किया।
बता दें कि बीते साल 12 जून को डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात हुई थी. सिंगापुर समिट में दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत से पूरी दुनिया ने राहत की सांसे ली थी. इस मुलाकात में अमेरिकी राष्ट्रपित ट्रंप ने तानाशाही पर अड़े किम जोंग के साथ पूर्ण रूप से परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए मना लिया था.
किम जोंग से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि दुनिया की सबसे बड़ी और खतरनाक का समाधान हो गया है. ट्रंप ने इस मुलाकात को काफी शानदार बताया था. उन्होंने कहा कि किम के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे हो गए हैं और वे दोनों मिलकर दुनिया की सबसे बड़ी समस्या का समाधान करेंगे.
Source : News Nation Bureau