जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे की हालत इस वक्त बेहद नाजुक है. जापान जैसा शेहरा जहां बन्दुक लाइसेंस भी मिलना मुश्किल है वहां आबे के ऊपर इस तरीके के हमले ने सबको चौका दिया है. 67 साल के शिंजो पर एक रैली में भाषण के दौरान आज हमला हुआ था. यहां शिंजो आबे के पीछे खड़े हमलावर ने दो गोलियां चलाईं, इसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े. घटनास्थल से ही संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया गया था. हमले के बाद से ही अलग अलग लोग जानकारियां साझा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- शिंजो आबे हमलाः 1990 के बाद किसी बड़े जापानी नेता पर 5वां हमला
संदिग्ध हमलावर की उम्र 41 साल बताई जा रही है. उसका नाम Yamagami Tetsuya है. हमलावर सेल्फ डिफेंस फोर्स का सदस्य रह चुका है. जिस बंदूक से हमला हुआ वह मौके से बरामद कर ली गई. वह एक शॉटगन है.
संदिग्ध Yamagami Tetsuya नारा शहर का ही रहने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने 2005 तक करीब तीन साल पहले सेल्फ डिफेंस में काम किया था. पूछताछ में Yamagami Tetsuya ने बताया है कि वह पूर्व पीएम के कुछ बातों को लेकर नाराज था इसलिए उसने उनकी जान लेने की कोशिश की. गोली लगने के बाद जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (उम्र 67 साल) का हालत नाजुक है. उनकी सांसें भी नहीं चल रही थीं. फिलहाल उनको दूसरे हॉस्पिटल (Nara Medical University Hospital) में शिफ्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें- जापान: पूर्व पीएम शिंजो आबे की हालत नाजुक, पीएम मोदी ने हमले को बताया दुखद
Source : News Nation Bureau