Kuwait Fire: कुवैत की इमारत में लगी आग में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों के शवों की पहचान कर ली गई है. इनके अलावा फिलीपींस के तीन लोगों के शवों को भी पहचान लिया गया गया है. इसके साथ ही घटना की जांच करने और शवों को उनके वतन भेजने का भी कुवैत ने भरोसा दिलाया है. बता दें कि कुवैत के दक्षिणी शहर मंगाफ में बुधवार (12 जून) को छह मंजिला इमारत में आग लग गई थी. जिसमें कम से कम 49 विदेशी श्रमिकों की मौत हो गई, साथ ही 50 लोग घायल भी हो गए. जानकारी के मुताबिक इस इमारत में 196 प्रवासी कामगार रहते थे.
45 भारतीयों समेत 48 शवों की हुई पहचान
अरब टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबा ने कहा है कि अधिकारियों ने 48 शवों की पहचान कर ली है. इनमें 45 भारतीय और तीन फिलीपींस के नागरिकों के शव शामिल हैं. जबकि अभी तक एक शव की पहचान नहीं की जा सकी है.
भारतीय वायुसेना के विमान से लाए जाएंगे शव
कुवैत से भारतीयों के शवों को लाने के लिए भारतीय वायुसेना का एक विमान तैयार है. रक्षा अधिकारी ने कहा कि भारतीय वायु सेना का C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान कुवैत के लिए रवाना हो गया है. जो आग की घटना में मारे गए भारतीयों के शवों को स्वदेश लेकर आएगा. ये विमान कल तक भारत आ सकता है.
#WATCH | MoS for MEA Kirti Vardhan Singh visited Jaber Hospital to ascertain well well-being of injured Indians in the fire incident yesterday. He met the 6 injured admitted at the hospital. All of them are safe.
(Source: Office of MoS for MEA Kirti Vardhan Singh) pic.twitter.com/ASuIBTYZDG
— ANI (@ANI) June 13, 2024
कुवैत पहुंचे विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्द्धन सिंह
इस बीच विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्द्धन सिंह गुरुवार को कुवैत पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीयों को दी जाने वाली सहायता का जायजा लिया और मृतकों के शवों की जल्द से जल्द भारत लाने की कवायद शुरू कर दी. इसके साथ ही विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्द्धन सिंह ने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से मुलाकात की, जिन्होंने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया तथा त्रासदी की शीघ्र जांच करने की प्रतिबद्धता भी जताई.
घायलों से की विदेश राज्यमंत्री ने मुलाकात
इसके साथ ही केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने आग की घटना में घायल लोगों से भी मुलाकात की. साथ ही उन्हें भारत सरकार की ओर से हरसंभव मदद का विश्वास दिलाया. उन्होंने प्रथम उप प्रधानमंत्री शेख फहद से भी मुलाकात की, जिन्होंने अमीर की ओर से संवेदना व्यक्त की साथ ही सभी आवश्यक सहायता एवं समर्थन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बता दें कि विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने जहरा अस्पताल का दौरा किया और वहां भर्ती छह भारतीयों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने भारतीय मरीजों को तेजी से ठीक होने के लिए प्रदान की गई अच्छी देखभाल की सराहना की.
Source : News Nation Bureau