मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को बचाने में जुटा पाकिस्तान, जज के बाद अब बदली गई अदालत

पाकिस्तान लगातार मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को बचाने में जुटा पाकिस्तान, जज के बाद अब बदली गई अदालत

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद (फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान लगातार मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है. लाहौर हाईकोर्ट ने (Lahore High Court) ने हाफिज सईद की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसके खिलाफ चल रहे एक मामले को गुजरांवाला आतंकवाद रोधी कोर्ट (Gujranwala anti-terrorism court) से लाहौर ट्रांसफर कर दिया है. पाकिस्तान की एक न्यूज चैनल ने इसकी जानकारी दी है.

यह भी पढ़ेंःपाकिस्तान के इस बड़े नेता बोले- किराए की भीड़ जुटाते हैं PM इमरान खान, UNGA को लेकर कही ये बात

लाहौर हाईकोर्ट की एक बेंच ने सोमवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा (Jamat-ud-Dawa) के सरगना हाफिज सईद की याचिका पर सुनवाई की. इसमें उसने यह फैसला सुनाया कि हाफिज सईद ने अपनी इस याचिका में कहा था कि उसे लाहौर में जेल में रखा गया है और हर सुनवाई के लिए गुजरांवाला लेकर जाया जाता है. ऐसे में उनका सुरक्षा के मद्देनजर, उसका गुजरांवाला अदालत में पेश होना ठीक नहीं है.

ऐसे में हाफिज सईद ने निवेदन किया है कि अगर उसे लाहौर की जेल में रखा जा रहा है तो मामला भी शहर में ट्रांसफर कर दिया जाना चाहिए. सरकार की ओर से एक वकील ने कहा कि उन्हें केस ट्रांसफर किए जाने से कोई भी दिक्कत नहीं है. बेंच ने आदेश जारी कर इस याचिका को बंद कर दिया. बता दें कि इससे पहले हाफिज सईद की याचिका की सुनवाई कर रही दो जजों की बेंच को भी बदल दिया गया था.

यह भी पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर के दौरे से लौटे गुलाम नबी आजाद ने बताई वहां की स्थिति, कही ये बड़ी बात

पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) ने हाफिज सईद को निजी खर्चे के लिए बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने की छूट दे दी थी.

pakistan Hafiz Saeed Lahore High Court Terrorist Hafiz Saeed Jamat Ud Dawah
Advertisment
Advertisment
Advertisment