Advertisment

मुंबई हमले मामले में पाक कोर्ट ने नवाज शरीफ को किया तलब, की थी हमलावरों की तस्दीक

याचिका में पूर्व प्रधानमंत्री पर इस बात का दावा करने के लिए कार्रवाई की मांग की गई है कि 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में संलिप्त लोग पाकिस्तान के थे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मुंबई हमले मामले में पाक कोर्ट ने नवाज शरीफ को किया तलब, की थी हमलावरों की तस्दीक

मुंबई हमले मामले में शरीफ़ तलब (पीटीआई)

Advertisment

लाहौर उच्च न्यायालय ने सोमवार को एक याचिका पर सुनवाई के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आठ अक्तूबर को अदालत के समक्ष उपस्थित होने के लिये तलब किया है। याचिका में पूर्व प्रधानमंत्री पर इस बात का दावा करने के लिए कार्रवाई की मांग की गई है कि 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में संलिप्त लोग पाकिस्तान के थे।

शरीफ ने मई में 'डॉन' को दिए साक्षात्कार में पहली बार सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं और 'राज्येतर तत्वों' को सीमा पार करने और मुंबई में लोगों की 'हत्या' करने की अनुमति दिए जाने पर सवाल खड़े किए थे।

साक्षात्कार में उन्होंने मुंबई आतंकवादी हमले की सुनवाई में विलम्ब की भी आलोचना की थी। न्यायमूर्ति सैयद मजहर अली अकबर नकवी की अध्यक्षता में लाहौर उच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने डॉन के पत्रकार सीरिल अलमीडा को गैर जमानती वारंट जारी किया और उनका नाम एक्जिट कन्ट्रोल लिस्ट में डालने के आदेश दिए।

अदालत के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, 'न्यायमूर्ति नकवी ने अलमीडा के अदालत में पेश नहीं होने पर नाखुशी जताई और पंजाब पुलिस के उप महानिरीक्षक को निर्देश दिया कि सुनवाई की अगली तारीख (आठ अक्तूबर) को उन्हें अदालत में पेश करें।'

और पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में LoC पर मुठभेड़ में सैनिक शहीद, 5 आतंकी ढेर

न्यायाधीश ने शरीफ को आठ अक्तूबर को समन करने से पहले भी शरीफ के वकील नासिर भुट्टा से पूछा कि क्यों उनके मुवक्किल सोमवार को अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए।

Source : News Nation Bureau

High Court mumbai Nawaz Sharif PAK की बड़ी साजिश Lahore High Court summons former Pak PM Nawaz Sharif
Advertisment
Advertisment
Advertisment