ब्राजील में भूस्खलन और बाढ़ से 94 लोगों की मौत, बड़ी संख्या में लोग लापता

राजधानी के गवर्नर क्लॉडियो कास्ट्रो ने कहा कि 400 लोग बेघर हो गए हैं और 24 लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Brazil

भारी बारिश के बाद पहाड़ी इलाकों में 50 से अधिक भूस्खलन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

ब्राजील की राजधानी रियो डि जिनेरियो के प्रशासन ने पेट्रोपोलिस शहर में बाढ़ और मिट्टी धंसने की घटनाओं में 94 लोगों की मौत की पुष्टि की है, वहीं अब भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं. रियो डी जनेरियो राज्य के गवर्नर क्लॉडियो कास्त्रो ने आपदा क्षेत्र का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'केवल दो घंटों में 240 मिमी के साथ 1932 के बाद से यह सबसे ज्यादा बारिश थी.' समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार रियो डी जनेरियो शहर से लगभग 68 किमी उत्तर में स्थित पहाड़ी शहर में भारी बारिश के कारण 50 से अधिक भूस्खलन हुए.

लापता लोगों की जानकारी नहीं
शहर के मेयर रूबेंस बोमटेंपो ने लापता लोगों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘हमें अभी सही संख्या की जानकारी नहीं है. यह बेहद मुश्किल भरा दिन था.’ मंगलवार की इन घटनाओं के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी परिजन मलबे में अपने लोगों को तलाश रहे हैं. राजधानी के सरकारी अभियोजन कार्यालय ने बुधवार को एक बयान जारी करके कहा कि उसने लापता 35 लोगों के नामों की सूची तैयार की है. लोगों ने तबाही के मंजर के वीडियो बना कर उन्हें सोशल मीडिया में साझा किया है, जिनमें घरों को मिट्टी में धंसे और कारों को मलबे के साथ बहते देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः रूस से तनाव के बीच ब्रिटेन ने खत्म की गोल्डन वीजा व्यवस्था

400 लोग बेघर
राजधानी के गवर्नर क्लॉडियो कास्ट्रो ने कहा कि 400 लोग बेघर हो गए हैं और 24 लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने दुख की इस घड़ी में जनता के साथ खड़े होने की बात कही है. वह फिलहाल रूस की यात्रा पर हैं. 500 से अधिक ट्रक निकासी के लिए डोनेशन के साथ पेट्रोपोलिस पहुंचने लगे है. इस बीच, ब्राजील के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में बारिश के मौसम के बीच शुक्रवार को शहर में अधिक बारिश की चेतावनी मिली है.

HIGHLIGHTS

  • केवल दो घंटों में 240 मिमी बारिश, 1932 के बाद सर्वाधिक
  • पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण 50 से अधिक भूस्खलन
  • अब भी बड़ी संख्या में लोग लापता. राहत-बचाव कार्य जारी
brazil floods Landslide Rain deaths बाढ़ ब्राजील भूस्खलन भारी बारिश
Advertisment
Advertisment
Advertisment