पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बुधवार को करतारपुर साहिब कॉरिडोर की अधारशिला रखी. इस मौक़े पर पाकिस्तान भारत को भी न्योता भेजा है. भारत की तरफ़ से दो केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी इस कार्यक्रम में शामिल होने पाकिस्तान पहुंचे थे. आधारशिला कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर से लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरखान तक ने दोनों देशों के बीच रिश्ता सुधारने पर जोर दिया. हरसिमरत कौर ने कहां जब बर्लिन की दीवार गिर सकती है तो भारत पाकिस्तान के बीच क्यों नहीं वहीं दूसरी तरफ पीएम इमरान खान ने भी कहा जब फ्रांस जर्मनी कई जंग लड़कर भी दुश्मनी भूला कर एक हो सकते हैं तो फिर भारत-पाकिस्तान के बीच ऐसा क्यों नहीं हो सकता. उन्होंने कहा अगर दोनों देशों के नेता मजबूत इच्छा शक्ति के साथ बातचीत करें तो कश्मीर मुद्दे को भी आसानी से सुलझाया जा सकता है. पढ़िए इमरान खान के भाषण की बड़ी बातें
Source : News Nation Bureau