अमेरिका के लिए आज का दिन बेहद अहम है. जो बाइडेन ने 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. इसी के साथ अमेरिका में आज से बाइडेन युग की शुरुआत हो गई. शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल में हो रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा समारोह में मौजूद हैं.
-
Jan 20, 2021 22:35 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जो बाइडेन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हम दोनों मिलकर काम करेंगे.
My warmest congratulations to @JoeBiden on his assumption of office as President of the United States of America. I look forward to working with him to strengthen India-US strategic partnership.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
-
Jan 20, 2021 22:20 IST
जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली
-
Jan 20, 2021 22:18 IST
कमला हैरिस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है. वो इस पद पर पहुंचने वाली अमेरिका की पहली महिला हैं.
-
Jan 20, 2021 22:05 IST
व्हाइट हाउस से विदा होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा पहुंच गए हैं. वो अब से कुछ देर पहले ही वाशिंगटन से रवाना हुए थे.
President Trump departs for Florida aboard Air Force One. #Inauguration pic.twitter.com/2eXfzZnMZ0
— CSPAN (@cspan) January 20, 2021
-
Jan 20, 2021 21:55 IST
जो बाइडेन का शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल में हो रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा समारोह में मौजूद हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका में ये समारोह हो रहा है. करीब 25 हजार नेशनल गार्ड अमेरिकी राजधानी में तैनात किए गए हैं.
-
Jan 20, 2021 21:53 IST
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं. वो अपनी पत्नी केरेन पेंस के साथ कैपिटल हिल पहुंचे हैं.
-
Jan 20, 2021 21:52 IST
अमेरिका के लिए आज का दिन बेहद अहम है. जो बाइडेन आज 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. यानी अमेरिका में आज से बाइडेन युग की शुरुआत होने जा रही है. जो बाइडेन के साथ भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी.
-
Jan 20, 2021 20:33 IST
राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले जो बाइडेन ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में आज नया दिन है.
It’s a new day in America.
— Joe Biden (@JoeBiden) January 20, 2021
-
Jan 20, 2021 20:30 IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस से विदा हो गए हैं. वो आखिरी बार एयरफोर्स विमान में सवार हुए. डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा के लिए रवाना हो गए हैं.
-
Jan 20, 2021 20:26 IST
मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट जो बाइडेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम 11 बजे ही शुरू हो जाएगा. जब बाइडेन शपथ ले रहे होंगे भारत में उस समय वक्त रात के 10.30 बज रहे होंगे.