जो बाइडेन ने ली अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ, PM मोदी ने दी बधाई

अमेरिका के लिए आज का दिन बेहद अहम है. जो बाइडेन ने 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. इसी के साथ अमेरिका में आज से बाइडेन युग की शुरुआत हो गई. शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल में हो रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा समारोह में मौजूद हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
joe biden1

व्हाइट हाउस से विदा हुए ट्रंप, अमेरिका में आज से बाइडेन युग( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

अमेरिका के लिए आज का दिन बेहद अहम है. जो बाइडेन ने 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. इसी के साथ अमेरिका में आज से बाइडेन युग की शुरुआत हो गई. शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल में हो रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा समारोह में मौजूद हैं. 

  • Jan 20, 2021 22:35 IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जो बाइडेन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हम दोनों मिलकर काम करेंगे.  



  • Jan 20, 2021 22:20 IST

    जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली



  • Jan 20, 2021 22:18 IST

    कमला हैरिस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है. वो इस पद पर पहुंचने वाली अमेरिका की पहली महिला हैं. 



  • Jan 20, 2021 22:05 IST

    व्हाइट हाउस से विदा होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा पहुंच गए हैं. वो अब से कुछ देर पहले ही वाशिंगटन से रवाना हुए थे.



  • Jan 20, 2021 21:55 IST

    जो बाइडेन का शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल में हो रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा समारोह में मौजूद हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका में ये समारोह हो रहा है. करीब 25 हजार नेशनल गार्ड अमेरिकी राजधानी में तैनात किए गए हैं.



  • Jan 20, 2021 21:53 IST

    अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं. वो अपनी पत्नी केरेन पेंस के साथ कैपिटल हिल पहुंचे हैं. 



  • Jan 20, 2021 21:52 IST

    अमेरिका के लिए आज का दिन बेहद अहम है. जो बाइडेन आज 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. यानी अमेरिका में आज से बाइडेन युग की शुरुआत होने जा रही है. जो बाइडेन के साथ भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. 



  • Jan 20, 2021 20:33 IST

    राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले जो बाइडेन ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में आज नया दिन है.



  • Jan 20, 2021 20:30 IST

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस से विदा हो गए हैं. वो आखिरी बार एयरफोर्स विमान में सवार हुए. डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा के लिए रवाना हो गए हैं.



  • Jan 20, 2021 20:26 IST

    मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट जो बाइडेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम 11 बजे ही शुरू हो जाएगा. जब बाइडेन शपथ ले रहे होंगे भारत में उस समय वक्त रात के 10.30 बज रहे होंगे.



व्हाइट-हाउस joe-biden डोनाल्ड्र-ट्रंप जो-बाइडेन biden-oath-live joe-biden-inauguration-live-updates joe-biden-inauguration
Advertisment
Advertisment
Advertisment