Advertisment

Lock Down in Pakistan: कराची में राशन वितरण के दौरान पुलिस फायरिंग, महिला की मौत

पुलिस ने मामले में दखल दिया तो संगठनों के सदस्य पुलिसकर्मियों से उलझ गए. वाद-विवाद के बीच एक पुलिस अफसर ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोली चला दी.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Dead Body

पाकिस्तान में महिला की गोली लगने से मौत( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

पाकिस्तान में कोरोनावायरस (Corona Virus) के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन (Lock Down) के कारण बढ़ी खाने-पीने के सामान की किल्लत अब हिंसक झड़पों की वजह बनने लगी है. देश के सबसे बड़े शहर कराची में ऐसी ही दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. महिला की मौत पुलिस द्वारा की गई हवाई फायरिंग में हुई. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, कराची की पीआईबी कालोनी में मंगलवार रात दो सामाजिक संगठनों के सदस्य गरीबों के बीच राशन का सामान बांट रहे थे. लोगों की भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा था और इसी बीच किसी बात पर दोनों संगठनों के सदस्यों में विवाद हो गया. नौबत मारपीट तक पहुंच गई.

पुलिस ने मामले में दखल दिया तो संगठनों के सदस्य पुलिसकर्मियों से उलझ गए. वाद-विवाद के बीच एक पुलिस अफसर ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोली चला दी. अफसर ने तो हवाई फायरिंग की थी लेकिन गोली घटनास्थल के पास मौजूद एक मकान की छत पर खड़ी महिला को लग गई जो हंगामे को देख रही थी. सबा नाम की महिला के सिर में गोली लगी. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-श्रम मंत्रालय प्रवासी मजदूरों की समस्या हल करेगा, बनाए 20 नियंत्रण कक्ष: संतोष गंगवार

पुलिस कर्मियों ने चलाई गोली
इसके बाद लोगों ने सड़क पर हंगामा कर दिया और पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की. उनका कहना था कि जिस पुलिसकर्मी ने गोली चलाई है, उसके खराब रवैये की शिकायत इलाके के लोग पहले भी पुलिस अफसरों से कर चुके हैं. पुलिस ने गोली चलाने वाले हेड कांस्टेबल समेत चार पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया है. कराची में ही राशन वितरण के दौरान हुए एक अन्य विवाद में मंगलवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र: कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2916 पहुंचा, 187 नए मामले आए सामने

सामाजिक संगठनों ने बांटा राशन
मीडिया रिपोर्ट में इस घटना के बारे में बताया गया कि कराची के सुरजानी टाउन में सोमवार को एक सामाजिक संगठन के लोगों ने गरीबों के बीच राशन बांटा. लाइन लगाने को लेकर संगठन के लोगों का कुछ लोगों से विवाद हो गया हालांकि उन लोगों ने इसे सुलझा लिया. लेकिन, अगले दिन मंगलवार को जब संगठन के सदस्य राशन वितरण कर रहे थे, तब सोमवार को झगड़े में शामिल लोग घटनास्थल पर पहुंचे और राशन बांट रहे लोगों पर गोलीबारी कर दी. इसमें 35 वर्षीय जावेद की मौत हो गई व तीन अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

firing in Pakistan Ration distribution lock down Women killed in Pakistan Pakistan Lock Down
Advertisment
Advertisment
Advertisment