Advertisment

शर्मनाक! पायलट ने आसमान में की अश्लील कलाकारी... हैरान करने वाली तस्वीरें

एक पायलट ने आसमान में एक अश्लील तस्वीर बनाई, उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे रूट डायवर्जन के लिए कहा गया था. पूरी खबर पढ़ें...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
flight diversion

flight-diversion( Photo Credit : news nation)

Advertisment

आसमान में अश्लील कलाकारी! खबर है कि एक पायलट ने जमीन से हजारों फीट ऊपर आसामान में एक तस्वीर बनाई, मगर ये तस्वीर बेहद ही अश्लील थी. दरअसल पायलट ने ये हरकत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर यानि एटीसी से नाराजगी के चलते की, क्योंकि फ्लाइट के बीच उसे रूट डायवर्ट करने को कहा गया था. काम के बीच इस तरह के बदलाव से पायलट इस कदर चिढ़ गया कि वो आसामान की ऊंचाइयों में अश्लील कलाकीर कर गया... 

ये घटना बीती 28 जुलाई की है, जब फ्रैंकफर्ट से लुफ्थांसा की एक फ्लाइट यात्रियों को लेकर सिसिली के लिए उड़ान भरती है. अभी फ्लाइट ने आधा सफर ही तय किया था कि, तभी एक खबर मिलती है. एटीसी पायलट को बताती है कि सिसिली के फोंटानारोसा हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा पेश आया है, जहां एयरपोर्ट का एक टर्मिनल किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते आग की ज़द में समा गया है. इस घटना से कुछ वक्त के लिए एयरपोर्ट का परिचालन सही ठंग से काम करने में असमर्थ है, लिहाजा फ्लाइट वहां लैंड नहीं कर सकती है. इस वजह से फ्लाइट का रूट मजबूरन डायवर्ट करना होगा.

publive-image

आसमान में बनाया पुरुष का लिंग

इसके अतिरिक्त एटीसी ने पायलट को एक्चुअल लोकेशन से करीब 24 किलोमीटर दूर, माल्टा में लैंड करने की सलाह दी. हालांकि काम के बीच ये तबदीली पायलट को कुछ खास पसंद नहीं आई. वो एटीसी के इस फैसले से इस कदर चिढ़ गया कि उसने करीब 16 मिनट का समय लेकर, जमीन से हजारों फीट ऊपर एक ऐसी तस्वीर बनाई जो बेहद ही अश्लील थी, दरअसल नाराज पायलट ने आसमान में पुरुष के लिंग की एक तस्वीर बनाई, जिसे कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन्स पर साफ-साफ देखा गया. 

हालांकि मामले को लेकर लुफ्थांसा ने भी बयान जारी किया है, जिसके मुताबिक ये अश्लील तस्वीर जानबूझ कर नहीं, बल्कि गलती से बन गई थी. क्योंकि फ्लाइट के रूट में तबदीली आई थी. 

Source : News Nation Bureau

World News Weird News Viral trending news social media viral videos off beat news viral video route diversion flight diversion
Advertisment
Advertisment
Advertisment