फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों की पार्टी को संसदीय चुनाव में फिर से बहुमत मिलने की उम्मीद है। फ्रांस के मतदाता शनिवार को संसदीय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान करेंगे।
राष्ट्रपति चुनाव में अपने विरोधी मरीन ला पेन को पराजित करने के बाद राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने अपनी कैबिनेट में वाम और दक्षिण दोनों विचारधारा के लोगों को जगह दी और अंतरराष्ट्रीय शिखर बैठकों में बड़ी छाप छोड़ चुके हैं.
मैक्रों ने अप्रैल, 2016 में अपनी पार्टी 'रिपब्लिके एन मार्चे' (रेम) पार्टी का गठन किया था और राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर उनकी पार्टी की बुनियाद मजबूत हो गई।
ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने जिन सुधारों का वादा किया है उनके लिए जरूरी है कि संसदीय चुनाव में उनकी पार्टी को बहुमत मिले। कई चुनाव सर्वेक्षणों में कहा गया है कि मैक्रों की पार्टी को आज करीब 30 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः इमैनुअल मैक्रॉ बने फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति
मैक्रों की पार्टी दूसरे चरण के बाद पूर्ण बहुमत हासिल करने की स्थिति में पहुंच जाएगी। दूसरे चरण का मतदान एक सप्ताह बाद होगा। सर्वे यदि सही साबित हुए तो रेम पार्टी को 577 सदस्यीय सदन में 400 सीटें मिलने की संभावना है।
राज्य की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau