मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बाहरी क्षेत्र में एक पर्यटक शिविर पर शुक्रवार को भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 51 अन्य लापता बताए जा रहे हैं. बचाव अधिकारियों के अनुसार, ऐसी आशंका है कि यहां पर करीब 50 से ज्यादा लोग दबे हो सकते हैं. हालांकि राहत और बचाव कार्य जारी है. मलेशिया के दमकल विभाग ने बताया कि कुआलालंपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर मध्य सेलांगोर के बतांग काली में एक कैंपसाइट पर जब भूस्खलन हुआ, तब यहां पर कुल 79 लोग मौजूद थे. यह ऐसी जगह होती है, जहां लोग समय बिताने के लिए तंबू का उपयोग करते हैं. यह स्थान काफी लोकप्रिय है.
रिपोर्ट के अनुसार, एक बच्चा और एक महिला मृत मिले हैं. तीन घायलों को सुरक्षित निकाला गया है. वहीं करीब 51 लोग लापता बताए गए हैं. अन्य 23 लोगों को बचा लिया गया है. बचाव दल को देर रात दो बजे के पास घटना की सूचना मिली. करीब आधे घंटे के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. विभाग का कहना है कि करीब तीन एकड़ क्षेत्र में भूस्खलन हुआ. एक वीडियो भी साझा किया गया है. इसमें राहतकार्य दिखाई दे रहा है. माना जा रहा मृतकों की संख्या में भारी इजाफा हो सकता है.
Source : News Nation Bureau