मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर को भारत में अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए तूतीकोरिन (तमिलनाडु) में पकड़ कर वापस मालदीव अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया. इसके पहले अहमद अदीब की राजनीतिक शरण की अपील केंद्र सरकार ने ठुकरा दी थी. गौरतलब है कि मालदीव के हाई प्रोफाइल नेता अहमद अदीब सरकारी धन के दुरुपयोग समेत भ्रष्टाचार के कई मामलों में सजायाफ्ता हैं. मालदीव के सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी विदेश यात्रा प्रतिबंधित की हुई है.
यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार पर उमर अब्दुल्ला ने लगाया गंभीर आरोप, कहा 35-ए से छेड़छाड़ नहीं की जाए
भारत ने ठुकराई राजनीतिक शरण की अपील
मालदीव से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार द्वारा राजनीतिक शरण की अर्जी खारिज किए जाने के बाद अहमद अदीब विर्गो-9 नाम की टग बोट में सवार होकर विगत गुरुवार को भारतीय समुद्री सीमा तक पहुंचे थे. खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय तटरक्षक दल, सीमा शुल्क और अन्य जांच एजेंसियों ने नौका पर छापा मारा. वहां अहमद अदीब क्रू के सदस्यों के साथ छिपे हुए थे और उनके पास भारत में प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं मिले. इसके बाद उन्हें व अन्य नाविकों को अंतरराष्ट्रीय समुद्र सीमा पर मालदीव अधिकारियों के शनिवार को सुपुर्द कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः बिल्ली के बच्चों के साथ पड़ोसी ने की ऐसी हैवानियत, पूरा मामला जान सिहर जाएगी रूह
भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता हैं अहमद
अहमद अदीब को मालदीव की अदालत ने भ्रष्टाचार और अन्य मामलों में 33 साल की सजा सुनाई है. गौरतलब है कि अदीब 2015 में मालदीव के 5वें उपराष्ट्रपति चुने गए थे. हालांकि तीन महीने बाद ही अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें हटा दया गया था. मालदीव के अधिकारियों का कहना है कि अहमद अदीब को अवैध रूप से देश छोड़ने में मदद करने वालों पर भी मुकदमा चलेगा. इस घटनाक्रम पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि किसी भी राजनयिक के भारत में प्रवेश करने के कुछ चिन्हित एंट्री प्वाइंट्स हैं. भारत में प्रवेश करने के लिए कुछ दस्तावेज भी पास होने जरूरी हैं. अहमद अदीब के पास जरूरी दस्तावेज नहीं थे और राजनीतिक शरण की उनकी अर्जी खारिज की जा चुकी है.
HIGHLIGHTS
- तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अवैध घुसपैठ करते हुए धरे गए अदीब.
- इसके पहले भारत सरकार राजनीतिक शरण की अपील ठुकरा चुकी है.
- मालदीव में भ्रष्टाचार के मामलों में सजायाफ्ता हैं अहमद अदीब.