Advertisment

मलेशिया में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 41 पहुंची

6 राज्यों और संघीय क्षेत्र कुआलालंपुर में बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों की संख्या घटकर 46,524 रह गई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Floods

अभी और आशंका है मृतक संख्या बढ़ने का.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

मलेशिया में भीषण बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. ये जानकारी अधिकारियों ने दी. पुलिस महानिरीक्षक एक्रिल सानी अब्दुल्ला सानी ने एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि मृतकों के अलावा कम से कम 8 अन्य लोगों के लापता होने की सूचना है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट किए गए 41 मामलों में से, सेलांगोर में 25 मौतें, पहांग में 15 मौतें और केलंतन में एक मौत हुई, पीड़ितों में 26 पुरुष, 13 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं.

मलेशियाई समाज कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुसार 6 राज्यों और संघीय क्षेत्र कुआलालंपुर में बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों की संख्या घटकर 46,524 रह गई है. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य पहांग प्रायद्वीप मलेशिया के पूर्वी तट के साथ बना हुआ है, जिसमें 26,000 से ज्यादा लोगों को बाढ़ राहत केंद्रों में पहुंचाया गया है. इसके बाद सेलांगोर राज्य में 18,000 से ज्यादा लोगों को निकाला गया है.

यह भी पढ़ेंः उड़ता ताबूत Mig-21 इस साल पांचवीं बार क्रैश हुआ, छह दशकों में 400 हादसे

देश के मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश और तूफान के साथ प्रायद्वीप मलेशिया के दक्षिणी हिस्से और उत्तरी बोर्नियो राज्यों सबा और सरवाक में और बारिश होने की चेतावनी दी है.

HIGHLIGHTS

  • 26,000 से ज्यादा लोग बाढ़ राहत केंद्रों में
  • अभी मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका
floods Malaysia बाढ़ Death toll मलेशिया मृतक संख्या
Advertisment
Advertisment