Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. रूसी सैनिक लगातार आक्रामक होती जा रही है. यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर प्लांट पर कब्जा करने के बाद रूसी सेना तेजी से हमले कर रही है. इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सैनिक ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रही है जहां सात लोगों की मौत हो गई है. इस घटना की पुष्टि यूक्रेन पुलिस ने की है. वहीं खार्किव शहर में कई धमाकों की आवाज सुनी गई है. लगातार हो रहे हमले को देखते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें : भारत ने कहा रूस-यूक्रेन सीज फायर करें... भारतीयों को निकालना है
सात लोगों की मौत
यूक्रेन पुलिस ने एक बयान में कहा कि कीव क्षेत्र में एक ग्रामीण आवासीय इलाके में रूसी हवाई हमले में शुक्रवार को दो बच्चों सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि यह घटना राजधानी के दक्षिण-पश्चिमी बाहरी इलाके से लगभग 10 किलोमीटर (6 मील) दूर मरखालिवका गांव में हुई. तनाव के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन पर नो-फ्लाई ज़ोन लगाने से इनकार करने के लिए नाटो की आलोचना करते हुए कहा कि इससे रूस और अधिक आक्रामक होगा क्योंकि हवाई हमले को बढ़ावा देगा. शुक्रवार को नाटो ने नो-फ्लाई ज़ोन लागू करने से इनकार कर दिया था चेतावनी दी थी कि ऐसा करने से यूरोप में परमाणु-सशस्त्र रूस के साथ व्यापक युद्ध भड़क सकता है.
पुतिन का पश्चिमी देशों से नहीं बढ़ाने का आग्रह
वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को पड़ोसी देशों से यूक्रेन संकट पर तनाव नहीं बढ़ाने का आग्रह किया है. पुतिन ने कहा, हमारे पड़ोसियों के प्रति कोई बुरा इरादा नहीं है और मैं उन्हें सलाह भी दूंगा कि वे तनाव को न बढ़ाएं और कोई प्रतिबंध न लगाएं. पुतिन ने कहा, हम अपने सभी दायित्वों को पूरा करते हैं और उन्हें पूरा करना जारी रखेंगे.रूसी राष्ट्रपति ने यह भी कहा, हमें यहां अपने संबंधों को बढ़ाने या खराब करने की कोई आवश्यकता नहीं दिख रही है. इस बीच यूक्रेन ने जर्मनी से हथियार मांगे हैं. यूक्रेन ने जर्मनी से टैंक, पनडुब्बी और लड़ाकू हेलिकॉप्टर देने की मांग की है. इसके अलावा इटली ने रूस के सबसे अमीर शख्स का लग्जरी क्रूज जब्त कर लिया है.