पनामा पेपर्स घोटाले में फंसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ की याचिका को खारिज कर दिया है।
कोर्ट में दायर याचिका उनपर लगाए गए आरोपों के खिलाफ डाली गई थी। कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने शरीफ के पर लगे बैन को बरकार रखा है।
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार के सदस्यों ने पनामा पेपर मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए फैसलों के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की थी।
भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए जाने के बाद 28 जुलाई को नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री का पद छोड़ा था। नवाज के बेटे हुसैन और हसन, बेटी मरियम और दामाद मोहम्मद सफदर ने अधिवक्ता सलमान अकरम रजा के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau