जी-7 सम्मेलन (G-7 Summit) के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और प्रधानमंत्री मोदी (PM modi) की मुलाकात हुई. इस मुलाकात से पाकिस्तान को बड़ा झटका तब लगा जब कश्मीर मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान मिलकर इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं. पहले कश्मीर की मध्यस्थता की बात करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देश मिलकर इस मसले को सुलझा लेंगे.पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने कहा कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है. भारत और पाकिस्तान मिलकर इसे सुलझा लेंगे. किसी भी देश को इसमें इसमें कष्ट देने की जरूरत नहीं है. हम बातचीत से मसले सुलझाएंगे. मोदी-ट्रंप की मुलाकात के बाद ट्वीटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई..
एक यूजर सचिन सिंह ने इमरान की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मोदी-ट्रंप के प्रेस कॉन्फ्रेंस बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान.
वहीं एक और यूजर ने इमरान खान की मजेदार तस्वीर पोस्ट की है.
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि
एक अन्य यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट किया है
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो