मैक्सिको में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे. प्रदर्शनकारियों ने कई माध्यमों से अपना विरोध जताया. चार महिलाएं गुलाबी और पीले रंग के कपड़े पहनकर गर्म डामर पर नंगे पांव चली. गुलाबी और पीला रंग उन कई महिलाओं में से एक का पसंदीदा रंग था, जिनकी हाल में हत्या कर दी गई थी. उन्होंने ब्रिसेडा कार्रेनो के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया. कार्रेनो की एक साल पहले मैक्सिको सिटी के एक उपनगर एकाटेपेक में हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: युवक ने 6 साल की मासूम बच्ची के साथ किया बलात्कार, जांच में जुटी पुलिस
मैक्सिको में हर दिन औसतन 10 महिलाओं की हत्या कर दी जाती है, जिससे यह महिलाओं के लिए दुनिया की सबसे खतरनाक जगहों में से एक बन गया है. नेटवर्क टू डीनाउंस फेमिनिसाइड्स इन द स्टेट ऑफ मैक्सिको के समन्वयक मैनुअल एमाडर ने कहा, ‘'यहां बहुत हिंसा हो रही है, हम हर दिन इस तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं.'