मेक्सिको: सड़क के किनारे पुल से लटके मिले 19 शव, जानिए क्या है मामला

उस दौर में प्रशासन और प्रतिद्वंद्वी गिरोहों को संदेश देने के लिए लोगों की हत्या कर शवों को सड़क के किनारे फेंक दिया जाता था.

author-image
Ravindra Singh
New Update
मेक्सिको: सड़क के किनारे पुल से लटके मिले 19 शव, जानिए क्या है मामला
Advertisment

मेक्सिको पुलिस ने एक पुल से लटक रहे नौ शव और सड़क के किनारे क्षत विक्षत अवस्था में सात शव बरामद किए. सड़क से थोड़ी दूर पर तीन और शव बरामद किए गए हैं. कुल मिला कर 19 शव पुलिस ने गुरुवार को बरामद किए. पुल से लटकते शव के पास एक बैनर भी मिला है जिसमें ड्रग माफिया ने प्रतिद्वन्द्वियों को धमकी दी है. पश्चिमी राज्य मिचोआकान के अभियोजक ने लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है.

पश्चिमी राज्य मिचोआकान के अभियोजक ने लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है. इस हत्याकांड को मादक पदार्थ का धंधा करने वाले गिरोहों द्वारा हिंसा की वापसी माना जा रहा है, जो मेक्सिको में वर्ष 2006-2012 के बीच अपने चरम पर थे. उस दौर में प्रशासन और प्रतिद्वंद्वी गिरोहों को संदेश देने के लिए लोगों की हत्या कर शवों को सड़क के किनारे फेंक दिया जाता था. 

यह भी पढ़ें- CWC की बैठक में हो सकता है कांग्रेस के नये अंतरिम अध्यक्ष का ऐलान

मिचोआकान के अटॉर्नी जनरल एड्रियन लोपेज सोलिज ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुल से बरामद दो शव अर्धनग्न अवस्था में थे और उनके गले में फंदा था. एक क्षतविक्षत शव महिला का है. पीड़ित उरुपान शहर के हैं जिन्हें गोली मारी गई है. कुछ शवों के हाथ बंधे हुए हैं. शव के पास से बरामद बैनर स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह कुख्यात गैंग जलिस्को को इंगित करता है. बैनर में लिखा है ‘देशभक्त बनिये, वियाग्रा को खत्म कीजिये.’ 

यह भी पढ़ें- कश्मीर ऑर्टिकल 370 को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कह दी ये बड़ी बात

HIGHLIGHTS

  • मेक्सिको में 19 शव पुल से लटके पाए गए
  • मिचोआकान के अभियोजक ने दी जानकारी
  • संदेश लिखा देशभक्त बनिये, वियाग्रा को खत्म कीजिये
Mexico Drug Mafia 19 dead body hanging
Advertisment
Advertisment
Advertisment