केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अंतराष्ट्रीय बहस छिड़ चुकी है. विदेशी हस्तियों के ट्वीट से भारत में किसान आंदोलन पर कोहराम मचा हुआ है. इस बीच लेबनानी-अमेरिकी पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का फिर से समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि वह अभी भी किसानों के साथ खड़ी हैं. इसके साथ ही भारत में अपने खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन पर भी मिया खलीफा ने जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने Twitter को चीन की कठपुतली बताते हुए दी ये धमकी
लेबनान-अमेरिकी पूर्व पोर्नोग्राफिक अभिनेत्री मिया खलीफा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पुष्टि कर रही हूं कि मुझे वाकई में होश आ गया. आप लोगों की चिंता के लिए धन्यवाद, हालांकि यह अनावश्यक है. लेकिन मैं अभी भी किसानों के साथ खड़ी हूं.'
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों अमेरिकी पॉप गायक रिहाना और जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भारत में किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करने करते हुए सरकार की आलोचना की थी. मिया खलीफा ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था. खलीफा ने ट्विटर पर लिखा था, 'मानवाधिकार हनन में क्या हो रहा है? नई दिल्ली के चारों ओर इंटरनेट काट दिया है?' उन्होंने एक अलग ट्वीट में किसानों के प्रदर्शन की तस्वीर भी साझा की थी.
यह भी पढ़ें: भारत सरकार के सामने नतमस्तक हुआ ट्विटर, आखिरकार सस्पेंड किया ये अकाउंट
इन विदेशी हस्तियों के किसान आंदोलन के समर्थन में आने के बाद बवाल खड़ा हो गया. इस पर ध्रुवीकृत अंतरराष्ट्रीय बहस छिड़ गई. हालांकि उनके ट्वीट को जहां दुनियाभर से सैकड़ों लाइक और रीट्वीट मिले, वहीं भारतीय फिल्म स्टार कंगना रनौत सहित हजारों भारतीयों ने उन सभी को ट्रोल किया. इस बीच इन विदेशी हस्तियों की भारत के अंदरूनी मामले में दखलअंदाजी को लेकर इसके विरोध में भी प्रदर्शन किए गए.