COVID-19 Epidemic: चीन ने ही दुनिया में फैलाया कोरोना वायरस, अमेरिकी विदेशमंत्री का दावा

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो (Mike Pompeo) ने फिर से दावा किया है कि ट्रंप सरकार के पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि कोरोना वायरस (corona Virus) दुनिया भर में चीन की वुहान स्थित प्रयोगशाला से ही फैला.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Mike Pompeo

आरोप को साबित करने के लिए ट्रंप प्रशासन के पास पर्याप्त और पुख्ता सबूत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) से युद्ध के बीच अमेरिका ने चीन के खिलाफ एक और जंग छेड़ रखी है. वह कोविड-19 संक्रमण के लिए चीन के वुहान स्थित प्रयोगशाला को ही जिम्मेदार ठहराता आ रहा है. इस कड़ी में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो (Mike Pompeo) ने फिर से दावा किया है कि ट्रंप सरकार के पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) दुनिया भर में चीन की वुहान स्थित प्रयोगशाला से ही फैला. उन्होंने यहां तक कहा कि इस आरोप को साबित करने के लिए ट्रंप प्रशासन के पास पर्याप्त और पुख्ता सबूत भी मौजूद हैं.

यह भी पढ़ेंः आंध्र प्रदेश : विशाखापट्टनम में रासायनिक गैस लीक, 3 लोगों की मौत, कई गांव खाली कराए गए

वुहान से लीक हुआ कोरोना वायरस
पोंपियो ने 'फॉक्स न्यूज' को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'हमने इस संबंध में जो खुफिया जानकारी एकत्र की है, मैं उसके बारे में नहीं बता सकता, लेकिन हमारे पास इतनी जानकारी है कि हम अब हमें इस बात पर पूरा भरोसा है.' मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस बात के सबूत देखे हैं कि यह वायरस संभवत: 'वुहान विषाणु विज्ञान संस्थान' से निकला है. उन्होंने कहा, 'मैंने इस बात को अस्वीकार करने वाले सबूत भी देखे हैं. हमें इस बात की तह तक जाना चाहिए, इसलिए हम पिछले कई महीनों से कह रहे हैं कि पश्चिमी देशों को इस सूचना तक पहुंच मुहैया कराई जाए.'

यह भी पढ़ेंः  कांग्रेस की टेंशन बढ़ी, पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर फूंका बगावत का बिगुल

चीन ने दी पोंपियो को चुनौती
इस बीच चीन ने बुधवार को अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो को यह चुनौती दी कि वुहान की एक प्रयोगशाल से कोरोना वायरस का संबंध साबित करने के लिए पुख्ता सबूत होने का वह जो दावा कर रहे हैं तो वह उन्हें दिखाएं. उसने यह भी कहा कि यह मामला वैज्ञानिकों को देखना चाहिए, न कि चुनाव के साल में अपनी घरेलू राजनीतिक बाध्यता से जूझ रहे नेताओं को. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'उन्होंने कहा कि ढेर सारे सबूत हैं. तो वह हमें ढेर सारे सबूत दिखाएं. अमेरिका समेत दुनिया के सभी शीर्ष वैज्ञानिक मानते हैं कि यह वायरस प्रकृति से आया, न कि वह मानवनिर्मित है. ऐसी कोई संभावना नहीं है कि उसे प्रयोगशाला से लीक किया गया.'

यह भी पढ़ेंः MCX पर सोने-चांदी में ट्रेडिंग से कमाना चाहते हैं मुनाफा, जानिए दिग्गज जानकारों का नजरिया

अब तक 74 हजार से ज्यादा मरे
कोरोना वायरस से अमेरिका में 74,807 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं. पोंपियो ने कहा, 'यहां जो हुआ है, वह नहीं होना चाहिए था. हमें पता है कि यह चीन के वुहान से निकला है. हमें पता है कि चीन को कम से कम दिसंबर तक इस बारे में जानकारी हो गई थी, लेकिन उन्होंने त्वरित कार्रवाई नहीं की और चीन के कहने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उचित समय पर इसे वैश्विक महामारी घोषित नहीं किया.' उन्होंने कहा, 'हमें केवल इसी संकट पर काम करने के लिए सूचना की आवश्यकता नहीं है, बल्कि हमें इस जोखिम को कम करने और यह सुनिश्चित करने के लिए सूचना तक पहुंच की आवश्यकता है कि ऐसा दोबारा नहीं हो.' डब्ल्यूएचओ के मामले पर उन्होंने कहा, 'डब्ल्यूएचओ को दोबारा असफल होने की अनुमति देना अस्वीकार्य है.' उन्होंने कहा कि यदि संगठन अपना काम करने में असफल रहता है, तो अमेरिका उसका हिस्सा नहीं रहेगा.

HIGHLIGHTS

  • माइक पोंपियो ने फिर दावा किया कोरोना संक्रमण के लिए चीन ही दोषी.
  • अमेरिका का दावा वुहान स्थित प्रयोगशाला से लीक हुआ कोरोना वायरस.
  • चीन ने आरोप को नकारते हुए कहा कि दावा के सबूत हैं तो दे अमेरिका.
covid-19 corona-virus America china mike pompeo Corona Lockdown Wuhan Lab Leakage
Advertisment
Advertisment
Advertisment