Advertisment

इस देश के उपराष्ट्रपति को ले जा रहा सैन्य विमान लापता, रडार के संपर्क टूटा, मौत की आशंका

Malawi Plane Missing: अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा (51) का सैन्य विमान अचानक लापता हो गया, विमान से संपर्क साधने की कोशिश विफल साबित हुई है. बीते दिनों ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का विमान क्रैश हो गया था. इसमें उनकी मौत हो गई थी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
african country malawi vice president

african country malawi vice president( Photo Credit : social media)

Advertisment

Malawi Plane Missing: अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति को ले जा रहा सैन्य विमान अचानक लापता हो गया. बताया जा रहा है कि सोमवार को हुई घटना में विमान का संपर्क रडार से टूट गया. विमान को संपर्क साधने का प्रयास हो रहा है. मगर अभी तक विमान का कुछ पता नहीं चल सका है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि  उपराष्ट्रपति की मौत हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा (51) एक सैन्य विमान में सवार होकर सोमवार की सुबह मलावा की राजधानी लिलोग्वे से निकले थे. विमान में उनके अलावा 9 अन्य लोग भी सवार थे. विमान को सुबह  ही मजुजु में लैंड कराना था. मगर इससे पहले उसका संपर्क टूट गया.  

उपराष्ट्रपति के मौत की आशंका

विमान से संपर्क न साध पाने के हालात में राष्ट्रपति ने खोज एवं बचाव अभियान की शुरूआत की. टीम विमान को ट्रैक करने का प्रयास कर रही है. अभी तक उसका सही लोकेशन प्राप्त नहीं हुआ है. इस हादसे के बाद मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने अपनी बहामास यात्रा को रद्द कर दिया है. 

स्थानीय मीडिया के अनुसार, ऐसी कम उम्मीद है कि उपराष्ट्रपति जीवित बचे हों. विमान में उनके अलावा परिवार का कोई सदस्य सवार नहीं था. ऐसा बताया जा रहा था कि विमान में उनकी पत्नी मैरी सवार नहीं थी. बताया जा रहा है ​कि उपराष्ट्रपति हाल ही में एक विदेश यात्रा से लौटे थे. 

इब्राहिम रईसी का विमान हुआ था क्रैश 

ऐसा बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति का विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे एयरपोर्ट से उड़ा था. इसमें उपराष्ट्रपति समेत कुल 10 लोग मौजूद थे. उपराष्ट्रपति पर देश में भ्रष्टाचार के गंभीर मामले लगे हैं. ऐसी ही घटना हाल में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ भी देखी गई. शुरुआत में उनका विमान लापता हो गया था. बाद में विमान का मलबा किसी दुर्गम क्षेत्र में मिला. विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार सभी 9 लोगों की मौत हो गई. हादसे में ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की भी मौत हो गई. 

Source : News Nation Bureau

newsnation Rescue Operation african country malawi vice president Malawi Vice President Saulos Chilima साउलोस चिलिमा विमान रडार से गायब
Advertisment
Advertisment
Advertisment