पाकिस्तान में महंगाई की मार और तेज होती जा रही है. रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के साथ दूध की कीमत भी बेहिसाब बढ़ गई है. पिछले महीने वहां पेट्रोल की कीमत 117.83 रुपये (पाकिस्तानी रुपया) और डीजल 132.47 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा था, जबकि अब वहां दूध की कीमत 140 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है. इस लिहाज से अब पाकिस्तान में पेट्रोल से महंगा तो दूध मिल रहा है. मोहर्रम के मौके पर दूध की कीमत एकदम सातवें आसमान पर पहुंच गई है.
यह भी पढें : तय हो गई तारीख, 16 या 17 सितंबर को हो सकता है विक्रम लैंडर से संपर्क!
पाकिस्तानी मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो डेयरी माफिया मोहर्रम के मौके पर दूध की बढ़ी मांग के बीच नागरिकों से लूटमार पर उतर आया है और मनमानी कीमत वसूल रहा है. मुहर्रम की 9 और 10 तारीख को दूध का शरबत, खीर वगैरह बनाई जाती है. मोहर्रम पर मांग बढ़ गई तो दूध विक्रेताओं ने दाम बेतहाशा बढ़ा दिए.
वहीं, पाकिस्तान सरकार ने सितंबर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 4.59 रुपये और 5.33 रुपये की कटौती की. इसके बाद भी पेट्रोल-डीजल क्रमश: 113.24 रुपये और 127.24 रुपये बिक रहे हैं. लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) की कीमत 97.52 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई थी. सितंबर में यह 91.89 रुपये प्रति लीटर बिक रही है.
पाकिस्तान में केरोसीन की कीमत 103.84 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई थी, जिसके बाद सरकार ने सितंबर माह के लिए उसमें 4.27 रुपये की कमी की और अब यह 99.57 रुपये प्रति लीटर उपलब्ध है. पाकिस्तान में सीएनजी की कीमत 85.50 रुपये प्रति किलो है.
यह भी पढें : Apple iPhone 11 Launched 2019: Iphone 11 हुआ लॉन्च, कीमत से लेकर यहां जानें सब
सरकार ने एक लीटर दूध की कीमत 94 रुपये लीटर तय की है, लेकिन 110 रुपये प्रति लीटर से कम कीमत पर दूध नहीं मिलता है. मोहर्रम पर तो यह 140 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो