उत्तर कोरिया छठीं बार परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है। कोरिया की इस चेतावनी के बाद वैश्विक स्तर पर परमाणु युद्ध को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं इस मामले में अमेरिका ने उत्तर कोरिया को चेताया है कि वह अपनी हद में रहे। उत्तर कोरिया के अफसरों ने कहा, 'वह अमेरिका के खिलाफ जंग की हर संभव तैयारी में हैं।'
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, यूएस वाइस प्रेसिडेंट माइक पेंस ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी थी कि उसे सीरिया और अफगानिस्तान में हुए हमलों से सीख लेनी चाहिए। इसके जवाब में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री हान सोंग-रेयोल ने कहा, 'हम अब हफ्ते, महीने और साल के अंतर से परमाणु हथियारों का परीक्षण करेंगे। यह हथियार हमारे देश की सुरक्षा के लिए हैं।'
और पढ़ें: कश्मीर में बदतर हुए हालात, महबूबा मुफ्ती ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक
इसी बीच चीन ने भी बयान दिया है कि कूटनीतिक तरीके से उत्तर कोरिया का समाधान निकाला जा सकता है। चीन ने कहा कि सभी पक्षों को आपस में बैठकर इस पर बात करना चाहिए।
उत्तर कोरिया के यूएन में डिप्टी एंबेसडर बोले कि किम जोंग उन ने कहा है, 'अगर अमेरिका सैन्य कार्रवाई करता है तो हम भी उसका जवाब देने के लिए तैयार हैं। हम इसके लिए मिसाइल और परमाणु ताकत का इस्तेमाल करेंगे।'
और पढ़ें: घाटी में बदतर हुए हालात, हाथों में खुलेआम एके-47 लहरा रहे कश्मीरी युवक
अमेरिका ने चेताया, हद में रहे उत्तर कोरिया
सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी उत्तर कोरिया को चेताया है। उन्होंने कहा, 'उत्तर कोरिया को अपनी हद में रहना चाहिए।' इसके बाद यूएन के प्रवक्ता स्टीफन दुजेरिक ने कहा, 'कोरिया में तनाव बढ़ रहा है, ऐसे में उत्तर कोरिया का मिसाइल टेस्ट चिंताओं को बढ़ाने वाला है।' उन्होंने सलाह दी कि उत्तर कोरिया को अपने परमाणु कार्यक्रम खत्म करने के बारे में जरूरी कदम उठाने होंगे।
उत्तर कोरिया इससे पहले कई तरह के मिसाइल की परीक्षण कर चुका है।
और पढ़ें: मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा नहीं देने पर भड़के योगी, बुधवार तक का दिया अल्टीमेटम
Source : News Nation Bureau