पाकिस्तान में लापता भारतीय सिख मंगलवार को लौटेगा भारत

पाकिस्तान में बैसाखी मानाने गए लापता सिख के बारे में पता चल गया है। मंगलवार को उसे भारत भेजा जाएगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान में लापता भारतीय सिख मंगलवार को लौटेगा भारत
Advertisment

पाकिस्तान में बैसाखी मानाने गए लापता सिख के बारे में पता चल गया है। मंगलवार को उसे भारत भेजा जाएगा। बता दें कि भारतीय सिखों का जत्था 10 दिन की तीर्थयात्रा पर पाकिस्तान घूमने गया था।

पुलिस ने बताया कि सिख जत्था शनिवार को भारत लौट आया लेकिन 24 वर्षीय अमरजीत सिंह उनके साथ नहीं लौटा।

अमृतसर के एसएसपी (ग्रामीण) परमपाल सिंह ने कहा था, 'बैसाखी मनाने और पाकिस्तान के विभिन्न गुरुद्वारों का दौरा करने के बाद सिख तीर्थयात्रियों का समूह शनिवार को वापस लौटा आया। लेकिन अमरजीत सिंह जत्थे के साथ नहीं था।'

वहीं एक अन्य महिला ने अपना धर्म बदलने के बाद लाहौर के एक व्यक्ति से शादी कर ली है। महिला ने अपने वीजा की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की है।

पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के होशियारपुर जिले के मनोहर लाल की बेटी किरण बाला ने पाकिस्तानी विदेश विभाग को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उसने कहा है कि उसने वहां पर लाहौर के मोहम्मद आजम से 16 अप्रैल को शादी कर ली है ऐसे में उसके वीजा की अवधि बढ़ाई जाए।

अखबार के अनुसार, दोनों की शादी लाहौर के जामिया नेइमिया सेमिनरी में हुई। किरण बाला ने अपना नाम बदलकर आमना बीबी कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश विभाग को भेजी चिट्ठी में महिला ने इसी नाम से हस्ताक्षर भी किए हैं।

इसे भी पढ़ेंः बैसाखी पर पाक गई सिख महिला, इस्लाम कबूल कर की शादी, अब वीज़ा बढ़ाने का दिया आवेदन

स्थानीय मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार चिट्ठी में लिखा गया है, 'मौजूदा परिस्थितियों में महिला को भारत वापस नहीं भेजा जा सकता। महिला को हत्या की धमकी मिली है, इसलिए वह अपनी वीजा अवधि बढ़ाना चाहती है।'

इस मुद्दे पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय या भारतीय उच्चायोग की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

INDIA punjab Vaisakhi Amarjit Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment