मूडीज़ ने चीन की क्रेडिट रेटिंग घटाई, 28 साल बाद हुई है गिरावट

पिछले 28 साल में पहली बार मूडीज़ ने चीन की क्रेडिट रेंटिंग घटाई है। एजेंसी ने चीन की क्रेडिट रेटिंग एए3 से घटाकर एए1 कर दी है। चीन के कर्ज में भारी बढ़ोतरी के चलते मूडीज़ ने यह कदम उठाया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
मूडीज़ ने चीन की क्रेडिट रेटिंग घटाई, 28 साल बाद हुई है गिरावट

चीन की क्रेडिट रेटिंग में गिरावट (फाइल फोटो)

Advertisment

पिछले 28 साल में पहली बार मूडीज़ ने चीन की क्रेडिट रेंटिंग घटाई है। एजेंसी ने चीन की क्रेडिट रेटिंग एए3 से घटाकर एए1 कर दी है। चीन के कर्ज में भारी बढ़ोतरी के चलते मूडीज़ ने यह कदम उठाया है।

मूडीज़ ने कहा है, 'मूडीज को उम्मीद है कि आने वाले सालों में इकनॉमी में तेजी से बढ़ोतरी होगी। योजनाबद्ध सुधार कार्यक्रम के धीमा होने की संभावना है, लेकिन यह रुकेगा नहीं। वहीं, निवेश हेतु लिए जाने वाले कर्ज में बढ़ोतरी होगी।'

एजेंसी को ऐसा अंदेशा है कि आनेवाले सालों में चीन की आर्थिक ताकत कुछ हद तक घट जाएगी क्योंकि अर्थव्यस्था पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। जिसका असर देश की विकास दर पर होगा। 

विधानसभा चुनाव के नतीजों से खुश क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज़, भारत की अर्थव्यवस्था के मजबूत होने की जताई उम्मीद

चीन की अर्थव्यवस्था साल 2016 में 6.7% की दर से बढ़ी, जबकि इसके पिछले साल यह 6.9 प्रतिशत थी। साल 2016 में चीनी सरकार का बजट घाटा जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का करीब तीन फीसदी था।

मूडीज को उम्मीद है कि साल 2018 तक सरकार का कर्ज जीडीपी के 40 फीसदी तक और 2020 के अंत तक जीडीपी के 45 फीसदी तक पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के 3 साल: श्रम मंत्रालय का दावा, बेरोजगारी बढ़ी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

INDIA china moody credit rating
Advertisment
Advertisment
Advertisment