अफगानिस्तान में तालिबान राज (Taliban Government) आने के बाद अमेरिका ने भले ही 'नाता' तोड़ लिया है. बावजूद इसके वो अफगानी बच्चों की देखभाल कर रहा है जो अपने माता-पिता से पिछड़ कर अमेरिका और जर्मनी आ गए हैं. दरअसल काबुल (Kabul) पर जब तालिबान ने कब्जा किया था तब हजारों लोग अफगानिस्तान छोड़कर दूसरे देश जाना चाहते थे. वो एयरपोर्ट पर इक्ट्ठा हो गए. क्या बच्चे, क्या बड़े या फिर क्या बुजुर्ग. एयरपोर्ट पूरी तरह भर गया था. कई बच्चे अपने माता-पिता के बिना देश छोड़कर निकल आए थे.
संघीय अधिकारियों ने बताया कि 100 से ज्यादा अफगानी बच्चों का देखभाल किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. अमेरिका इन बच्चों को इनके माता-पिता से मिलवाने की दिशा में काम कर रहा है.
जर्मनी में अमेरिकी हवाई अड्डे पर बच्चों का ठिकाना
वहीं जर्मनी में भी अफगान के बच्चे रह रहे हैं. काबुल हवाई अड्डे से अराजक निकासी के दौरान अपने माता-पिता से अलग किए गए अफगान बच्चों के लिए जर्मनी के एक सुदूर हिस्से में एक विशाल अमेरिकी हवाई अड्डा पर उनका अस्थायी घर बनाया गया है. यहां पर उनकी देखभाल की जा रही है. अधिकारी बच्चों को उनके परिवार से मिलवाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.
बच्चों का पूरी तरह रखा जा रहा ख्याल
यहां पर बच्चों के खाने-पीने के अलावा मनोरंज का भी ध्यान रखा जा रहा है. बच्चों के साथ गाने -बजाने का कार्यक्रम किया जाता है. इसके साथ ही उनके साथ गेम भी खेला जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह अमेरिकी सैनिक बच्चों का ख्याल रख रहे हैं.
A sprawling U.S. air base in a remote part of Germany has become a temporary home for Afghan children separated from their parents during the chaotic evacuation from Kabul airport, and officials are scrambling to reunite them with their families https://t.co/OdMmxQoiNd pic.twitter.com/XT6TDhEMkI
— Reuters (@Reuters) September 8, 2021
माता-पिता या रिश्तेदार से मिलवाने की कोशिश जारी
स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (HHS) ने बताया कि अधिकांश बच्चों को उनके माता-पिता या रिश्तेदार से मिलवा दिया जाएगा. जिनका परिवार यूएस में है. वहीं जिनका परिवार यूएस में नहीं हैं वे तब तक एचएचएस के शरणार्थी पुनर्वास कार्यालय की अभिरक्षा में रहेंगे जब तक कि वे 18 वर्ष के नहीं हो जाते या फिर उनके रिश्तेदार या माता-पिता का पता नहीं चल जाता है.
तालिबान ने 200 नागरिकों को देश छोड़ने की अनुमति दी
इधर तालिबान करीब 200 और अमेरिकी और अन्य नागरिकों को जाने की अनुमति देने पर राजी हो गया है. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि तालिबान अमेरिका के 200 नागरिकों और अन्य लोगों को अफगानिस्तान छोड़ने की अनुमति देगा.
Taliban authorities have agreed to let 200 American civilians and third country nationals who remained in Afghanistan after the end of the U.S. evacuation operation to depart on charter flights from Kabul airport, a U.S. official said https://t.co/fF10OhDfbK pic.twitter.com/M00pATRBtl
— Reuters (@Reuters) September 9, 2021
एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि तालिबान के अधिकारियों ने 200 अमेरिकी नागरिकों और अन्य देश के नागरिकों को काबुल हवाई अड्डे से चार्टर फ्लाइटों से अफगान छोड़ने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की है.
HIGHLIGHTS
- 100 अफगानी बच्चों का अमेरिका कर रहा देखभाल
- बच्चों को माता-पिता से मिलवाने की कोशिश की जा रही
- तालिबान ने 200 नागरिकों को जाने की अनुमति दी
Source : News Nation Bureau