Advertisment

Israel-Palestine Conflict: हमास का इजराइल पर हमला, अब तक 300 से ज्यादा की मौत, सैकड़ों घायल

Israel-Palestine Conflict: हमास के आतंकियों की ओर से गाजा पट्टी में रॉकेट हमलों के बाद इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर से युद्ध शुरू हो गया है. जिसमें अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Israel Hamas War

हमास का इजराइल पर हमला( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Israel-Palestine Conflict: इजराइल और फिलीस्तीन के बीच तनाव चरम पर है. शनिवार को हमास के आतंकियों ने गाजा पट्टी पर 5000 रॉकेट दागे, जिसमें अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. इसके साथ ही हमास के आतंकियों ने कथित तौर पर इजराइल के कई सैनिकों और नागरिकों को भी पकड़ लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा की सीमा के पास हमास के आतंकियों ने 50 से अधिक लोगों को बंधक बनाकर रखा है. द टाइम्स ऑफ इज़राइल के मुताबिक, हिब्रू भाषा की मीडिया रिपोर्टों में चिकित्सा अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा गया है कि इज़राइल पर हमास आतंकवादी समूह के बहु-मोर्चे के हमले से मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो गई है. मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें: Earthquake in Andaman Sea: अब अंडमान सागर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

1500 से ज्यादा लोग घायल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास के इस हमले में कम से कम 1590 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. माना जाता है कि हमास के आतंकियों ने विभिन्न नागरिकों के साथ-साथ (इज़राइल रक्षा बल) आईडीएफ सैनिकों का अपहरण कर लिया गया है और उन्हें गाजा में लाया गया है; द टाइम्स ऑफ़ इज़राइल के अनुसार, हमास ने दावा किया है कि बंधकों की संख्या इज़राइल की जानकारी से कहीं अधिक है. बता दें कि हमास के आतंकियों ने  कल यानी शनिवार सुबह लगभग 6:30 बजे (स्थानीय समय) गाजा से इज़राइल की ओर रॉकेट हमले शुरू किए थे. जिससे तेल अवीव, रेहोवोट, गेडेरा और अश्कलोन सहित कई शहर प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें: 'बिश्नोई को छोड़ो, 500 करोड़ दो, नहीं तो उड़ा देंगे स्टेडियम', INDvsPAK मैच से पहले मिली धमकी

इजराइल में घुसे हमास के आतंकी

रॉकेट हमला करने के बा हमास के कई आतंकवादी गाजा पट्टी से इज़राइल में प्रवेश कर गए और इज़राइली शहरों पर कब्ज़ा कर लिया. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, हमास के सैन्य कमांडर मुहम्मद अल-दीफ ने ऑपरेशन को "अल-अक्सा स्टॉर्म" कहा है साथ ही ये भी कहा कि इज़राइल पर हमला महिलाओं पर हमलों, यरूशलेम में अल-अक्सा मस्जिद के अपमान और गाजा की चल रही घेराबंदी का जवाब है. कुछ ग्राफ़िक वीडियो में फ़िलिस्तीनी आतंकवादियों के हमले के बाद दक्षिणी शहर सडेरोट की सड़कों पर लाखें बिखरी हुई दिखाई दे रही हैं. द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, कारों को गोलियों से छलनी कर दिया गया और आग लगा दी गई.

ये भी पढ़ें: Israel Palestine Conflict: इजरायल-हमास के बीच कब और क्या हुआ? जानें अबतक किसने लोगों की गई जान

इस बीच, आईडीएफ ने कहा है कि उसने गाजा के ठीक उत्तर में ज़िकिम बीच के रास्ते इज़राइल में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे सात आतंकवादियों को मार गिराया गया है. आईडीएफ का कहना है कि उसने आतंकवादियों को इजरायली समुदायों में घुसपैठ करने से रोका. द टाइम्स ऑफ इज़राइल के अनुसार, सेना का यह भी कहना है कि उसने हाल ही में गाजा में हमास द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे तीन परिचालन स्थलों पर हमला किया. इज़रायली सुरक्षा बलों ने दक्षिणी शहर ओफ़ाकिम के एक घर में बंधक बनाए गए अज्ञात संख्या में लोगों को भी बचा लिया.

HIGHLIGHTS

  • हमास का इजराइल पर रॉकेट से हमला
  • अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत
  • 1500 से ज्यादा लोग घायल

Source : News Nation Bureau

world News News Israel Israel-Palestine conflict Hamas International News Israel attack Hamas attack Israel Defense Forces
Advertisment
Advertisment
Advertisment