मोजाम्बिक में पिछले सप्ताह आए तूफान में एक हजार से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है. वहीं, पड़ोसी जिम्बाब्वे में तूफान के चलते दर्जनों लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक लोग लापता हैं. बृहस्पतिवार को आए तूफान की मार सबसे पहले मध्य मोजाम्बिक के बेइरा शहर पर पड़ी, जिससे वहां अचानक बाढ़ आ गई और सड़कें तथा मकान बह गए. इसके बाद तूफान पड़ोसी जिम्बाब्वे में प्रवेश कर गया.
यह भी पढ़ें ः मसूद अजहर पर पाबंदी को लेकर भारत को मिला जर्मनी का साथ, उठाया यह बड़ा कदम
मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, इस समय आधिकारिक रूप से हमने 84 लोगों की मौत दर्ज की है, लेकिन आज सुबह जब हमने स्थिति का जायजा लेने के लिए उड़ान भरी तो संकेत मिला कि मरने वालों की संख्या एक हजार से ज्यादा हो सकती है. उन्होंने कहा कि यह वास्तव में एक बड़ी आपदा है. एक लाख से अधिक लोग खतरे में हैं.
यह भी पढ़ें ः सार्वजनिक रूप से शराब पीने पर पेरू के पूर्व राष्ट्रपति अलेजांद्रो तोलेदो गिरफ्तार
राष्ट्रपति ने कहा कि अनेक लोगों ने पेड़ों पर शरण ले रखी है और वे मदद की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रीसेंट सोसाइटीज ने कहा, बेइरा में हुआ नुकसान भयावह है. इसने एक बयान में कहा, पांच लाख 30 हजार की आबादी वाले शहर का 90 प्रतिशत हिस्सा नष्ट हो गया है.
Source : PTI