अफगानिस्तान के खैरखाना इलाके में तीन धमाके, 20 की मौत

अफगानिस्तान के खैरखाना इलाके में तीन धमाके होने की खबर है। ये धमाका खैरखाना के कब्रिस्तान में हुआ जहां पर सिनेटर इज़दयार के बेटे का अंतिम संस्कार हो रहा था।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अफगानिस्तान के खैरखाना इलाके में तीन धमाके, 20 की मौत
Advertisment

अफगानिस्तान के खैरखाना इलाके में तीन धमाके होने की खबर है। ये धमाका खैरखाना के कब्रिस्तान में हुआ जहां पर सिनेटर इज़दयार के बेटे का अंतिम संस्कार हो रहा था। इस धमाके में 20 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है।

त्रों के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार अपराह्न 3.30 बजे तीन आत्मघाती हमलावरों ने एक के बाद एक खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।

अंतिम संस्कार में कई उच्च स्तरीय अधिकारी शामिल थे, जिनमें सीईओ अब्दुल्ला अब्दुल्ला और कार्यवाहक विदेश मामलों के मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी शामिल थे।

दोनों ही हमलों में बच गए। रब्बानी ने ट्वीट कर अपने सकुशल बचने की खबर दी और हमले की निंदा भी की।

अधिकारी ने बताया कि विस्फोटों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 के करीब लोग घायल हुए हैं।

अब तक विस्फोट में इस्तेमाल विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है और किसी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी भी नहीं ली है।

और पढ़ें: EVM हैकेथॉन से भागी CPM-NCP, चुनाव आयोग ने दोनों पार्टी की आशंकाओं को किया दूर

काबुल में ही शुक्रवार को विरोध प्रदर्शित करने के लिए निकाली गई विशाल रैली को रोकने के लिए पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में एजादियार का बेटा मारा गया था।

सुरक्षाबलों ने कब्रिस्तान के आस-पास के इलाके को घेर लिया है और लोगों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी है।

तालिबान ने कहा है कि काबुल के सराय शामली इलाके में अंतिम संस्कार के दौरान हुए विस्फोटों में उसके लड़ाके शामिल नहीं थे।

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल मुजाहिद ने दावा किया है कि यह विस्फोट अंदरूनी विवाद या दुश्मनी का नतीजा हैं।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्वीट कर हमले की निंदा की है और कहा, "अफगानिस्तान पर हमलों का खतरा बढ़ा है।"

और पढ़ें: भारत में मुस्लिम की दूसरी बड़ी आबादी, लेकिन आईएस को नहीं करने दी घुसपैठ: राजनाथ सिंह

Source : News Nation Bureau

Blast in Afghanistan Blast in Khair Khana
Advertisment
Advertisment
Advertisment