पाकिस्तान ने भारत के साथ एक बार फिर 'विनाशकारी जंग' की आशंका जताते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरेस से इसे होने से रोकने के लिए 'निर्णायक कदम' उठाने की गुहार लगाई है. पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने सुरक्षा परिषद की ओपन डिबेट में कहा, 'पाकिस्तान सुरक्षा परिषद और महासचिव से अनुरोध कर रहा है कि वे पाकिस्तान और भारत के बीच किसी विनाशकारी जंग को रोकने के लिए निर्णायक कदम उठाएं. साथ ही जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन और कश्मीरी लोगों को उनका आत्मनिर्णय का अधिकार दिलाने की पहल करें.'
यह भी पढ़ेंः Kannauj Bus Accident : अगर प्रशासन कुम्भकरण की तरह न सोता तो मौत की टक्कर न होती
कश्मीर पर फिर रोए पाकिस्तानी अधिकारी
संयुक्त राष्ट्र चार्टर को सम्मान देने पर गुरुवार को हुई चर्चा में अकरम ने कश्मीर के मुद्दे पर ही जोर दिया और भारत के खिलाफ ऐसे आरोप लगाए जिनकी सत्यता संदिग्ध कही जा सकती है. उन्होंने कहा कि 'कश्मीर में डेढ़ सौ दिन से निर्दयी कर्फ्यू लगा हुआ है, वहां संचार ब्लैकआउट की स्थिति है. सभी कश्मीरी नेता जेल में हैं. हजारों युवाओं पर जुल्म किया गया है.' उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर आधारित एक डोजियर सौंपा है 'जो कश्मीर में भय और आतंक के राज को स्पष्ट करता है.'
यह भी पढ़ेंः फारूक और उमर अब्दुल्ला को रहना होगा सक्रिय राजनीति से दूर, तभी हो सकेगी रिहाई
भारत के इरादे आक्रामक
पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने कहा कि भारत से जो संकेत मिल रहे हैं, वे उसके पाकिस्तान के प्रति आक्रामक इरादों को बयान कर रहे हैं. उन्होंने इस बात के पक्ष में भारत द्वारा जारी उस नक्शे का उल्लेख किया जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर व गिलगित बाल्टिस्तान को भारतीय क्षेत्र के रूप में दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय विदेश मंत्री ने 'शेखी बघारी है' कि वे एक दिन इन इलाकों पर कब्जा कर लेंगे.
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने सुरक्षा परिषद में जताई चिंता.
- जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन का राग फिर से आलापा.
- कश्मीर में भय और आतंक के राज का बताता डोजियर भी सौंपा.
Source : News State