Advertisment

म्यांमार सेना ने गांवों पर बरसाए बम, मानवीय सहायता भी रोकी: एमनेस्टी इंटरनेशनल

रिपोर्ट में कहा गया है कि 4 जनवरी को शुरू हुई वीभत्स कार्रवाई के हिस्से के रूप में सैनिकों ने नागरिकों को हिरासत में लेने के लिए अस्पष्ट और दमनकारी कानूनों का भी इस्तेमाल किया.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
म्यांमार सेना ने गांवों पर बरसाए बम, मानवीय सहायता भी रोकी: एमनेस्टी इंटरनेशनल

म्यांमार सेना (फाइल फोटो)

Advertisment

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने सोमवार को कहा कि म्यांमार सेना ने संकटग्रस्त रखाइन राज्य में विद्रोहियों को निशाना बनाकर की गई कार्रवाई के बीच गांवों पर बम बरसाए हैं और नागरिकों को भोजन व मानवीय सहायता बाधित कर दी है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, गैर लाभकारी संस्था ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि 4 जनवरी को शुरू हुई वीभत्स कार्रवाई के हिस्से के रूप में सैनिकों ने नागरिकों को हिरासत में लेने के लिए अस्पष्ट और दमनकारी कानूनों का भी इस्तेमाल किया. अराकन सेना विद्रोहियों द्वारा पुलिस थानों व 13 अधिकारियों को मार डालने के बाद सेना ने कार्रवाई शुरू की थी.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, विद्रोहियों को जड़ से मिटाने के लिए सेना द्वारा अभियान शुरू करने के बाद कम से कम 5,200 लोग लड़ाई से विस्थापित हुए हैं. सरकार ने इन विद्रोहियों को आतंकी करार दिया है.

एमनेस्टी इंटरनेशनल की क्राइसिस रेस्पॉन्स की निदेशक त्रिराना हसन ने कहा, 'यह नया अभियान एक और चेतावनी है कि म्यांमार सेना को मानवाधिकारों की कोई परवाह नहीं है. गांवों पर बमबारी और किसी भी स्थिति में खाद्य आपूर्ति को रोकना अनुचित है.'

हसन ने म्यांमार प्रशासन पर नागरिकों की जिंदगियों और आजीविका के साथ जानबूझकर खेलने का आरोप लगाया.

मानवाधिकार समूह के मुताबिक, अधिकारियों ने रेड क्रॉस और संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम को छोड़कर अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा पांच जिलों के लिए भेजी जानी वाली मानवीय सहायता के प्रवेश पर रोक लगा दी है. इन पांच जिलों में अभी भी संघर्ष जारी है.

और पढ़ें : IMF ने वैश्विक आर्थिक दर को लेकर किया आगाह, कहा- कभी भी उठ सकता है 'तूफान'

एक प्रत्यक्षदर्शी ने एमनेस्टी को बताया कि सेना ने चावल जैसी जरूरती चीज की बिक्री और खरीद पर भी रोक लगा दी है.

एमनेस्टी ने कहा कि कम से कम 26 लोगों को अराकन सेना के साथ अवैध रूप से जुड़े होने के लिए गिरफ्तार किया गया है. इस जुर्म के लिए कठोर कारावास की सजा है.

Source : IANS

hindi news म्यांमार Myanmar Myanmar army human rights Rohingyas Amnesty International Shelling rakhine state एमनेस्टी
Advertisment
Advertisment
Advertisment