म्यांमार में आतंकवादी हमला, 12 सुरक्षाकर्मियों समेत 89 की मौत

हमलों की जिम्मेदारी अराकन रोहिंग्या सालवेशन आर्मी (एआरएसए) ने ली है। इसने कहा है कि यह इलाके में जारी सेना की आक्रामक कार्रवाई का जवाब है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
म्यांमार में आतंकवादी हमला, 12 सुरक्षाकर्मियों समेत 89 की मौत

प्रतीकात्मक चित्र

Advertisment

म्यांमार के रखाइन राज्य में शुक्रवार को पुलिस चौकियों पर हुए आतंकवादी हमलों में 12 सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 89 लोगों की मौत हो गई। सेना ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मोंगताव क्षेत्र में 24 पुलिस चौकियों पर आतंकवादियों ने हथगोलों से हमला किया। यह हमला पूर्व संयुक्त राष्ट्र प्रमुख कोफी अन्नान की अध्यक्षता में एक आयोग द्वारा एक रिपोर्ट म्यामांर सरकार को देने के एक दिन बाद किया गया है। इस रिपोर्ट में रखाइन में सांप्रदायिक हिंसा खत्म करने व इलाके में विकास कार्य बढ़ाने की बात कही गई है।

हमलों की जिम्मेदारी अराकन रोहिंग्या सालवेशन आर्मी (एआरएसए) ने ली है। इसने कहा है कि यह इलाके में जारी सेना की आक्रामक कार्रवाई का जवाब है।

एआरएसए ने ट्विटर पर कहा है, 'यह हमारे लिए एक वैधानिक कदम है जो विश्व के उत्पीड़ित लोगों की रक्षा के लिए और उत्पीड़कों के चंगुल से उत्पीड़तों को मुक्त कराने के लिए उठाया गया है।'

और पढ़ें: थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा देश छोड़कर फरार

एआरएसए ने अपने बयान में सेना पर बीते कुछ हफ्तों में राथेदांग और मांददाव में कई हत्याओं, महिलाओं से दुष्कर्म और लूटपाट का आरोप लगाया है। संगठन का कहना है कि ऐसा कोफी अन्नान आयोग की रिपोर्ट को बेपटरी करने के मकसद से किया जा रहा है।

अन्नान ने इन हमलों की निंदा की है और कहा है कि यह हिंसा के चिंताजनक हद तक बढ़ने का सबूत है। उन्होंने कहा कि रखाइन के मसले का हल हिंसा से संभव नहीं है।

और पढ़ें: स्कूल की किताब में 'सेक्स' कंटेंट, नाइजीरिया में आया भूचाल

एजेंसी इनपुट

Source : IANS

rakhine state Myanmar terrorist attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment