लहंगा चोली वाली नाज जोशी बनीं मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी, लगातार तीसरी बार खिताब पर कब्‍जाा

भारत की ट्रांससेक्सुअल महिला नाज जोशी ने लगातार तीसरी बार सौंदर्य प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी जीत कर देश को गौरवांवित किया है.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
लहंगा चोली वाली नाज जोशी बनीं मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी, लगातार तीसरी बार खिताब पर कब्‍जाा

भारत की ट्रांससेक्सुअल महिला नाज जोशी

Advertisment

भारत की ट्रांससेक्सुअल महिला नाज जोशी (Naaz Joshi) ने लगातार तीसरी बार सौंदर्य प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी जीत कर देश को गौरवांवित किया है. नाज को यहां 3 अगस्त को मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी 2019 का ताज पहनाया गया. खिताब जीतने पर नाज ने कहा, "ताज जीतने से मुझे शक्ति और समाज के प्रति जिम्मेदारियां निभाने की प्रेरणा मिलती है."

उन्होंने आगे कहा, "इस बड़ी जिम्मेदारी के साथ मेरा उद्देश्य ट्रांसजेंडर को मुख्यधारा में लाने की दिशा में काम करना है. मैं चाहती हूं कि हर कोई हमें बिना किसी भेदभाव के स्वीकार करें." मॉरिशस में नाज का मुकाबला 14 अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगियों से था.

फाइनल राउंड में नाज ने नीले रंग का लहंगा चोली पहना था और खुद को शक्तिशाली भारतीय देवी के तौर पर पेश किया था, जो नारी शक्ति का स्रोत और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक है.

Miss World
Advertisment
Advertisment
Advertisment