यूक्रेन पर रूसी हमले लगातार 29वें दिन भी जारी है. रूस के हमले में अब तक यूक्रेन के कई शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. इसके बाद भी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की हथियार डालने को तैयार नहीं है. युक्रेन पर रूस और नाटो देशों के मध्य जारी तनातनी के बीच नाटो देशों की ब्रसेल्स में बैठक हुई. इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाटो से कहा कि आपको साबित करना चाहिए कि आप लोगों की रक्षा करना चाहते हैं. इस दौरान रूस-यूक्रेन संघर्ष पर नाटो की आपात बैठक के बाद नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने भविष्य और आजादी के लिए असाधारण बहादुरी और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने के लिए यूक्रेनी नागरिकों की सराहना की. उन्होंने कहा कि अगर हमले नहीं रुके तो नाटो रूस पर प्रतिबंध लगाना जारी रखेगा. वहीं, जी-7 देशों ने रूस के सेंट्रल बैंक पर लेनदेन में सोने का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है.
We are concerned because Russia might use the pretext of NATO preparing for a biological attack to carry out the same in Ukraine. If it happens, it'll change the nature of the conflict. It won't just affect Ukraine but also NATO countries: NATO Secretary-General Jens Stoltenberg pic.twitter.com/I16QWtPghf
— ANI (@ANI) March 24, 2022
नाटो महासचिव ने कहा, रूस पर प्रतिबंध लगाना जारी रहेगा
नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) की आपात बैठक के बाद नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने अपने भविष्य और आजादी के लिए असाधारण बहादुरी और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने के लिए यूक्रेनी नागरिकों की सराहना की. उन्होंने कहा कि नाटो रूस पर अभूतपूर्व प्रतिबंध लगाना जारी रखेगा. रूस-यूक्रेन संघर्ष पर नाटो महासचिव ने कहा कि हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि रूस नाटो की बैठक के बहाने युक्रेन के खिलाफ जैविक हमले की तैयारी कर सकता है. अगर ऐसा होता है, तो यह संघर्ष की प्रकृति को बदल देगा. यह न केवल यूक्रेन, बल्कि सभी नाटो देशों को भी प्रभावित करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नाटो सहयोगी इस तरह के हमलों से निपटने के लिए यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने पर सहमत हुए हैं. हमने अपने रासायनिक, जैविक और परमाणु रक्षा तत्वों को सक्रिय कर दिया है.
नाटो ने चीन को भी चेताया
इसके साथ ही नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने चीन को भी चेताया. उन्होंने कहा कि चीन को हमारा संदेश है कि वे बाकी दुनिया में शामिल रहें और रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ छेड़े गए क्रूर युद्ध की निंदा करें. इसके साथ ही उन्होंने चीन को किसी भी तरह से रूस की मदद नहीं करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि चीन न तो आर्थिक रूप से और न ही सैन्य रूप से रूस का समर्थन करें.
एक लाख यूक्रेनियन को शरण दे सकता है अमेरिका
रूस के हमले की वजह से देश छोड़ने वाले यूक्रेनी नागरिकों के लिए अमेरिका बड़ी तैयारी कर रहा है. सूत्रों के अनुसार अमेरिका एक लाख यूक्रेनी नागरिकों को शरण देने की योजना बना रहा है. माना जा रहा है कि अमेरिकी प्रशासन जल्द ही इसका ऐलान कर सकता है.
यूक्रेन को ईयू का पूर्ण सदस्य बनने का अधिकार: जेलेंस्की
वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आज स्वीडन की संसद को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन को यूरोपीय संघ का पूर्ण सदस्य बनने का अधिकार है. जेलेंस्की ने कहा कि हम सिर्फ यूक्रेन के लोगों के लिए नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि यूरोप की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर हो रही नाटो की आपात बैठक में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि नाटो को अब भी यह साबित करना है कि क्या यह लोगों की रक्षा करने के लिए तैयार है. बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन दिखा चुका है कि वह कितना सक्षम है और किस तरह यह यूरोप और दुनिया की सुरक्षा में योगदान दे सकता है. नाटो की बैठक में जेलेंस्की ने कहा कि नाटो को अभी भी यह दिखाना है कि वह लोगों की रक्षा करना चाहता है. उसे यह दिखाना है कि यह सच में दुनिया का सबसे शक्तिशाली रक्षा संगठन है. दुनिया उनका इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि असली कार्रवाई का यूक्रेन बेसब्री से इंतजार कर रहा है. नाटो अभी भी रूस के हमलों में यूक्रेनियन की मौत को टाल सकता है. जेलेंस्की ने नाटो की आपात बैठक में कहा कि यूक्रेन रूस के हमले से अपनी रक्षा के लिए केवल नाटो के एक फीसदी जेट और टैंक मांग रहा है. उन्होंने कहा, हम उन्हें खरीद नहीं सकते. इस तरह की सीधी आपूर्ति केवल नाटो के फैसले पर निर्भर करती है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने नाटो की बैठक में कहा कि यूक्रेन को लोगों और शहरों को बचाने के लिए हमें बिना रुकावट के सैन्य सहायता की आवश्यकता है. उसी तरह जैसे रूस हमारे खिलाफ बिना रुकावट के अपने हथियारों का पूरा इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने रूस पर फास्फोरस हथियारों का इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया.
नाटो की बैठक शुरू, बाइडन भी हैं मौजूद
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और विश्व नेताओं ने यूक्रेन में रूस के हमले पर केंद्रित तीन शिखर सम्मेलनों में से पहले की शुरुआत की. नाटो की बैठक में बाइडन और विश्व के नेता यूक्रेन में रूस के युद्ध पर शिखर सम्मेलन में वार्ता कर रहे हैं. इस शिखर सम्मेलन को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी संबोधित करेंगे.
रूसी हमलों में 128 यूक्रेनी बच्चों की हुई मौत
24 फरवरी को रूस के हमले की शुरुआत के बाद से यूक्रेन में अब तक 128 बच्चों की मौत हो चुकी है. महाभियोजक कार्यालय ने बताया कि रूसी हमलों में 172 बच्चे घायल भी हुए हैं.
यूक्रेन में आधे बच्चों को छोड़ना पड़ा घर: यूनिसेफ
यूनिसेफ के अनुसार 24 फरवरी को रूस की ओर से हमले की शुरुआत के बाद से आधे यूक्रेनी बच्चों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. यूनिसेफ के प्रवक्ता जेम्स एल्डर ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से हर दो में से एक बच्चे को विस्थापित होना पड़ा है.
26 दिनों के बाद रूसी शेयर बाजार ने फिर शुरू किया कारोबार
यूक्रेन पर आक्रमण के 26 दिन बंद रहने के बाद रूसी शेयर बाजार ने भारी प्रतिबंधों के तहत कारोबार फिर से शुरू किया. गौरतलब है कि युद्ध की वजह से आकस्मिक गिरावट से बचाने के लिए रूसी शेयर बाजार को बंद कर दिया गया था.
रूस ने खारकीव पर फिर दागीं मिसाइलें
रूसी सेना ने खारकीव पर एक बार फिर से ब्लैक सी से कैलिबर मिसाइल दागी. खारकीव के मेयर ओलेह सिनिएहुबोव ने कहा कि यहां अब तक 44 हमले हो चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- यूक्रेन पर 29वें दिन भी जारी है रूस के हमले
- यूक्रेन संकट पर नाटो ने बुलाई आपात बैठक
- रूस के केंद्रीय बैंक पर नाटो ने लगाया प्रतिबंध