रूसी राष्ट्रपति के यूक्रेन पर हमले के आदेश के बाद रूसी सेना ने यूक्रेन पर चौतरफ़ा हमला बोल दिया है. बताया जाता है कि रूसी सेना ने एक साथ यूक्रेन के 11 शहरों पर हमला किया है. इस हमले में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं, 9 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. यूक्रेन की बॉर्डर गार्ड्स के मुताबिक रूस की ग्राउंड फोर्स भी यूक्रेन में घुस गई है. मिसाइल अटैक के बाद यूक्रेन के मारिये पोल (Mariupol) शहर में टैंक देखे गए. इसके अलावा वहां एयरपोर्ट के पास मौजूद सेन्य अड्डों से भी धुआं निकलता देखा गया है. दूसरे शहरों में भी एयरपोर्ट पर हमले की खबर है. वहीं, रूस के इस एकतरफा हमले के बाद अमेरिका और उसके सहयोगियों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस मामले में जी 7 देशों के साथ बैठक के साथ ही नाटो देशों से तालमेल के बाद कड़ा कदम उठाने की बात कही है. इस बीच ऐसी खबर है कि NATO के 30 सदस्य देश रूस पर हमले की योजना बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि NATO रूस के खिलाफ आर्टिकल-4 का इस्तेमाल करेगा. दरअसल रूस के राष्ट्रपति पुतिन (President Vladimir Putin) की ओर से यूक्रेन (Ukraine) पर युद्ध की घोषणा किए जाने के बाद से ताबड़तोड़ हमलों का दौर जारी है. रूस ने यूक्रेन के 11 शहरों पर एक साथ हमला बोला है, जिससे वहां के सैन्य ठिकानों पर भारी तबाही मची हुई है. ऐसे में हमले को देखते हुए NATO ने आपात बैठक बुलाई थी. बताया जा रहा है कि अब इसी के तहत NATO रूस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की योजना बना रहा है.
दरअसल, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने रूसी सेना को यूक्रेन में हमले के आदेश दे दिए थे. इसके साथ ही रूस ने खून खराबा से बचने के लिए यूक्रेनी सेना से हथियार डालने की भी अपील की है. पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन पर कब्जे का उनका कोई इरादा नहीं है. लेकिन यूक्रेन नहीं माना तो उनके पास हमले के सिवा कोई विकल्प भी नहीं है. इस बीच यूक्रेन को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की दूसरी बार आपात बैठक चल रही है. इस बैठक में अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए हैं.
बाहरी देशों को दखल नहीं देने की पुतिन ने दी चेतावनी
उधर, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन का ऐलान करते हुए बड़ी धमकी भी दी है. अपने बयान में पुतिन ने कहा है कि बाहर से जो कोई भी इसमें दखल देना चाहता है, अगर वह ऐसा करता है तो उसे ऐसे परिणाम भुगतने होंगे, जो उसने इतिहास में पहले कभी नहीं भुगते होंगे. उन्होंने कहा कि सभी जरूरी फैसले ले लिए गए हैं. आशा है आपने मुझे सुन लिया होगा.' अपनी आपातकालीन स्पीच में पुतिन ने कहा कि यह विवाद हमारे लिए जीवन-मरण का सवाल है. उन्होंने (यूक्रेन) लाल रेखा को पार किया. वह बोले कि यूक्रेन नियो-नाजी का समर्थन कर रहा है, इसलिए हमने स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया है.
बाइडेन कर करेंगे जी-7 के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात
यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि रूस की हर हरकत पर हमारी नजर है और हम अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टीम से पल-पल की खबर ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल हम जी 7 के अपने समकक्षों से इस मामले में बातचीत करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम नाटो देशों के साथ भी तालमेल पर मामले कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुनियाभर के लोगों की दुआएं यूक्रेन के लोगों के साथ है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की जनता इस वक्त बिना उकसावे के अन्यायपूर्ण रूसी हमले झेल रही है. बाइडेन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बिना किसी वार्ता के हमला कर दिया है, रूस के इस आपत्तिजनक हमले में बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती है.
HIGHLIGHTS
- नाटो ने की बुलाई सदस्य देशों की पात बैठक
- बैठक में हमले की रणनीति बनाने की है अटकलें
- रूसी हमले में अब तक 7 की मौत, 9 घायल