Advertisment

25 साल बाद नवाज शरीफ का बड़ा कबूलनामा, पूर्व पीएम ने कहा- पाकिस्तान ने घोंपा था भारत की पीठ में खंजर 

नवाज शरीफ ने माना कि  पाकिस्तान भारत की पीठ में छूरा घोंपा था. एक तरफ तो लाहौर समझौते के लिए दोनों देश साइन कर रहे थे. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ साजिश रची जा रही थी. पाकिस्तान ने 1999 में लाहौर समझौते का उल्लंघन किया था. पाकिस्

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
nawaz

नवाज शरीफ, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री( Photo Credit : फाइल फोटो)

1999 की वो मनहूस साल को भला कौन भूल सकता है. जब पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ के नेतृत्व में पाकिस्तान ने भारत पर एक अघोषित युद्ध थोप दिया था. पाकिस्तानी सेना ने करगिल की चोटियों पर नाकाम कब्जे की कोशिश की थी, हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान को छक्के छुड़ा दिए थे. लेकिन 25 साल बाद पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मान लिया है कि साल 1999 की गलती पाकिस्तान की सबसे बड़ी भूल थी. ये कबूलनामा नवाज शरीफ ने अपनी पार्टी PML-N की एक बैठक के दौरान किया. नवाज शरीफ ने माना कि  पाकिस्तान भारत की पीठ में छूरा घोंपा था. एक तरफ तो लाहौर समझौते के लिए दोनों देश साइन कर रहे थे. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ साजिश रची जा रही थी. पाकिस्तान ने 1999 में लाहौर समझौते का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान की गलती की वजह से करगिल युद्ध हुआ था. 

Advertisment

20 फरवरी 1999 में तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था. तत्कालीन पीएम वाजपेयी अमृतसर से  बस में बैठकर लाहौर पहुंचे थे. इसके बाद 21 फरवरी 1999 को लाहौर शिखर सम्मेलन हुआ. शिखर सम्मेलन के बाद अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ के बीच लाहौर घोषणा पत्र पर दस्तखत हुआ..इस घोषणापत्र का मकसद था. दोनों देशों के बीच शांति और स्थिरता लाना.

लाहौर घोषणापत्र की धज्जियां उड़ाई गई- नवाज शरीफ

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि एक तरफ घोषणापत्र पर दस्तखत हो रहा था तो दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना भारत की पीठ में खंजर भोंकने की तैयारी कर रही थी. कुछ ही महीने बाद जनरल परवेज मुशर्रफ के नेतृत्व में पाकिस्तानी सेना ने लाहौर घोषणापत्र की धज्जियां उड़ा दी और करगिल की चोटियों पर कब्जा जमाने की कोशिश की. जिससे तत्कालीन पीएम वाजपेयी काफी आहत हुए

भारतीय सेना ने 26 जुलाई को करगिल युद्ध फतह कर दिया

पाकिस्तानी सेना की इस कायरता का जवाब भारतीय सेना ने जांबाजी से दिया. भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय शुरू किया. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना पर जोरदार प्रहार किया और 26 जुलाई 1999 को करगिल युद्ध को फतह कर लिया. हालांकि, उस युद्ध में भारतीय सेना ने अपने 527 वीर योद्धाओं को गंवा दिया. नवाज शरीफ ने भले ही ये आज माना हो, लेकिन भारत समेत पूरी दुनिया को पता था कि पाकिस्तान ना सिर्फ आतंक को पनाह देता है...बल्कि उसकी फितरत भारत के साथ धोखेबाजी की भी रही है. 

Source : News Nation Bureau

LAHORE DECLARATION Former PM Atal Bihari Vajpayee Atal Bihari Vajpayee Why did the kargil war happened India Beats Pakistan in Kargil War Kargil War Nawaz Sharif confession news Nawaz Sharif confession Nawaz Sharif Nawaz Sharif news
Advertisment