यमन के हवाई हमलों और बमबारी में करीब 66 लोगों की मौत

यमन के हवाई हमलों और बमबारी में करीब 66 लोगों की मौत

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
यमन के हवाई हमलों और बमबारी  में करीब 66 लोगों की मौत

फाइल फोटो

Advertisment

यमन में सऊदी-समर्थित सरकारी सेना और हूथी विद्रोहियों के बीच भारी बमबारी और हवाई हमले में पिछले 24 घंटो में 66 लोगों की मौत हो गई। बाब अल-मंदेब के नजदीक सरकार समर्थक सऊदी नीत गठबंधन के हवाई हमलों और बमबारी की वजह से पूर्व राष्ट्रपति अली अबदुल्ला सालेह के समर्थक ट्रूप् और हूथी विद्रोहियों समेत 52 लड़ाकों की मौत हो गई है। सरकार समर्थित सरकार के 14 सदस्य भी मारे गए।

विद्रोही अपने साथियों के शव को होदिडा के मिलिट्री अस्पताल ले गए। सूत्रो के मुताबिक अस्पताल में शनिवार को 14 और रविवार को 38 शवों के पंहुचने की खबर थी। करीब 55 विद्रोही घायल भी है।

यमन में राजधानी सना पर कब्ज़े के लिए 2014 से भीषण जंग छिड़ी है। मार्च 2015 से सऊदी गठबंधन यहां जमकर बमबारी कर रहा है। यमन के ज़्यादातर हिस्से पर अब भी विद्रोही हूथी लड़ाकों का कब्ज़ा है।

Source : News Nation Bureau

Bomb Blast Yemen Yemen Bombing Yemen military camp bomb
Advertisment
Advertisment
Advertisment