नीरा टंडन की ट्वीट्स से बढ़ी मुश्किलें, भारतीय-अमेरिकी के नामांकन पर संकट के बादल

रिपब्लिकन पार्टी के तीन सांसदों तथा एक डेमोक्रेटिक सांसद ने नीरा टंडन के नामांकन के खिलाफ मतदान करने का निर्णय लिया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Neera Tanden

व्हाइट हाउस कर रहा है नीरा के लिए समर्थन जुटाने के प्रयास.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) द्वारा व्हाइट हाउस के प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के निदेशक पद के लिए नामित भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन (Neera Tanden) की नियुक्ति की सीनेट में पुष्टि पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी के तीन सांसदों तथा एक डेमोक्रेटिक सांसद ने उनके खिलाफ मतदान करने का निर्णय लिया है. उन्होंने इसके लिए टंडन के सोशल मीडिया पर किए गए व्यवहार का हवाला दिया है. टंडन ने कथित तौर पर 1,000 से ज्यादा ट्वीट (Tweets) सुनवाई प्रक्रिया शुरू होने से पहले हटा दिए थे. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में अपने नाम की पुष्टि की सुनवाई के दौरान अपनी सोशल मीडिया टिप्पणियों के लिए सीनेटरों (Senators) से माफी भी मांगी थी.

व्हाइट हाउस कर रहा प्रयास
व्हाइट हाउस ने कहा कि वह डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सासंदों से संपर्क कर रहा है ताकि टंडन के नाम की पुष्टि हो सके. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान संवादाताओं से कहा, 'हम किसी चीज को हल्के में नहीं ले रहे हैं और हमारा प्रयास न केवल रिपब्लिकन सांसदों से संपर्क करने का है बल्कि यह भी सुनिश्चत करने का है कि जिन डेमोक्रेट सांसदों के पास सवाल हैं और चिंताएं हैं, उनका भी जवाब दिया जाए.'

यह भी पढ़ेंः  नेपाल सुप्रीम कोर्ट का PM ओली को बड़ा झटका, कहा- संसद को बहाल किया जाए

रॉब पोर्टमैन खुलकर आए विरोध
रिपब्लिक सांसद रॉब पोर्टमैन ने सुनवाई प्रक्रिया के दौरान टंडन के खिलाफ मतदान करने की घोषणा की. वहीं दो अन्य सांसदों सुसान कॉलिन्स और मिट रोमनी ने उनके खिलाफ मतदान करने की घोषणा की है. इससे पहले वेस्ट वर्जीनिया के सीनेटर जो मानचिन ने शुक्रवार को टंडन के नाम की पुष्टि का विरोध किया और वह ऐसा करने वाले पहले डेमोक्रेटिक सांसद हैं. सीनेट में डेमोक्रेट के 50 और रिपब्लिकन पार्टी के 50 सदस्य हैं और ऐसे में पिछले सप्ताह मानचिन की ओर से की गई घोषणा से टंडन के नामांकन की पुष्टि को धक्का लगा है.

यह भी पढ़ेंः यमुना एक्सप्रेस-वे पर टैंकर ने इनोवा को रौंदा, जींद के एक ही परिवार के 7 मरे

बाइडन अभी भी दे रहे हैं समर्थन
पोर्टमैन का आरोप है कि टंडन का जो रवैया रहा है और सार्वजनिक स्तर पर उन्होंने जो बयान दिए हैं, उनके मद्देनजर वह अपनी भूमिका में दोनों पार्टियों के साथ मिलकर प्रभावी तरीके से काम नहीं कर पाएंगी. टंडन के नाम पर पुष्टि को लेकर आशंकाओं के बीच व्हाइट हाउस ने उन्हें ‘बेहतरीन नीति विशेषज्ञ’ करार दिया है और बाइडन ने कहा है कि वह उनके नाम का समर्थन करते हैं. कॉलिन्स ने सोमवार को कहा कि टंडन के पास न तो अनुभव है और न ही उनका स्वभाव इस महत्वपूर्ण एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए उचित है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बोले राकेश टिकैत- किसानों की लड़ाई लंबी चलेगी, इसलिए...

नीरा मांग चुकी हैं माफी
वहीं एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि रोमनी भी सोशल मीडिया पर टंडन की टिप्पणियों की वजह से उनका विरोध करेंगे. नामांकन की पुष्टि की सुनवाई के दौरान टंडन ने सोशल मीडिया पर शीर्ष रिपब्लिकन सांसदों पर हमला करने के लिए माफी मांगी थी. सीनेट की बजट समिति इस सप्ताह टंडन के नामांकन पर मतदान करेगी. इसी बीच कांग्रेशनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन कॉकस के सदस्यों ने सीनेट के सभी 100 सदस्यों को एक पत्र भेजा है, जिसमें टंडन के नाम की पुष्टि करने की अपील की गई है.

HIGHLIGHTS

  • नीरा टंडन की नियुक्ति की सीनेट में पुष्टि पर संकट
  • किए गए ट्वीट्स से कुछ सिनेटर बेहद हैं नाराज
  • हालांकि नीरा मांग चुकी हैं सार्वजनिक माफी 

Source : News Nation Bureau

joe-biden जो बाइडन रिपब्लिकन Republicans नामांकन tweets Nominations विरोध ट्वीट्स Senate Neera Tanden US Budget Chief Democrats Senators नीरा टंडन डेमोक्रेट सिनेट यूएस बजट प्रमुख
Advertisment
Advertisment
Advertisment