देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को संभालने के उद्देश्य से नेपाल सरकार ने 10 अलग-अलग वस्तुओं के आयात पर दो महीने तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. देश की विदेशी मुद्रा संचिति में भारी कमी आने के कारण ऐहतियात के तौर पर सरकार ने तत्काल प्रभाव से 10 वस्तुओं के आयात पर रोक लगाने का फैसला किया है. देश की केन्द्रीय बैंक की सिफारिश के बाद नेपाल सरकार की कैबिनेट ने पहले चरण में 60 हजार से अधिक महंगे मोबाइल फोन, 250 सीसी से अधिक की मोटरसाईकिल, विदेशी मदिरा, सभी प्रकार के खिलौने, सभी प्रकार की जीप, कार, वैन, 32 इंच से बड़ी सभी प्रकार के टेलीविजन सेट, कुरकुरे, लेज जैसी पैक्ड जंक फूड, सभी प्रकार के गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट और हीरा जैसी वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया है.
मंगवाल की रात को सरकार ने गैजेट में फैसले को प्रकाशित कर सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि जिन वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनके एलसी ना खोले. हालांकि मंगलवार तक जिन व्यापारियों ने इन वस्तुओं को आयात करने का ऑर्डर दे दिया है या जिनका बैंकों से एलसी खुल चुका है. वो अपने सामान का आयात कर सकते हैं.
नेपाल सरकार ने जिन वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया है, उनकी सूची इस प्रकार है-
- कुरकुरे, कुरमुरे, लेज और इसी प्रकार के अन्य सभी पैक्ड रेडीमेड फूड आईटम
- सभी प्रकार की विदेशी मदिरा, मदिराजन्य वस्तु
- विदेशी सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला सहित तथा अन्य सभी प्रकार की तम्बाकू से बनी वस्तुएं (कच्चा पदार्थ
लाने की छूट दी गई है)
- हीरा (औद्योगिक कच्चा पदार्थ लाने की छूट दी गई है)
- 600 डॉलर से अधिक मूल्य के मोबाइल सेट
- 32 इंच से बडी सभी प्रकार के टेलीविजन सेट
- जीप, कार और वैन (एम्बुलेन्स और शव वाहन प्रयोजन के लिए छूट)
- 250 CC से अधिक क्षमता के मोटर साइकिल
- सभी प्रकार के खिलौना
- खेलने वाला तास
HIGHLIGHTS
- नेपाल सरकार ने लग्जरी आईटम्स के इंपोर्ट पर लगाई रोक
- विदेशी मुद्रा भंडार पर बढ़ते बोझ से सरकार परेशान
- खिलौने-तास की गड्डियों पर भी प्रतिबंध
Source : Punit Pushkar