Advertisment

नेपाल के संपादकों ने चीनी दूतावास की आलोचना की, प्रेस की आजादी को लेकर उठाए सवाल

नेपाल के वरिष्ठ पत्रकारों ने बुधवार को चीनी दूतावास के उन बयान की निंदा की, जिसमें एक प्रमुख दैनिक में चीन में फैले कोरोना वायरस प्रकोप की छपी खबरों पर आलोचनात्मक टिप्पणी की गई थी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
नेपाल के संपादकों ने चीनी दूतावास की आलोचना की, प्रेस की आजादी को लेकर उठाए सवाल

नेपाल के संपादकों ने चीनी दूतावास की आलोचना की( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

नेपाल के वरिष्ठ पत्रकारों ने बुधवार को चीनी दूतावास के उन बयान की निंदा की, जिसमें एक प्रमुख दैनिक में चीन में फैले कोरोना वायरस प्रकोप की छपी खबरों पर आलोचनात्मक टिप्पणी की गई थी. नेपाल के प्रमुख दैनिकों एवं ऑनलाइन समाचार वेबसाइटों के 16 संपादकों के समूह ने एक संयुक्त बयान जारी कर चीन के राजूदत होउ यांकी के हालिया बयान की कड़े शब्दों में आलोचना की है. 

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने उठाया और सख्त कदम, नेपाल सीमा पर टीमें तैनात

संयुक्त बयान में कहा गया है, 'द काठमांडू पोस्ट दैनिक समाचार पत्र में छपी खबर पर चीन के दूतावास की ओर से मंगलवार को जारी बयान ने हमारा ध्यान आकर्षित किया है.'

इसमें कहा गया है, 'प्रेस में छपी खबर से असंतुष्ट होने के किसी व्यक्ति अथवा संस्थान के अधिकार का हम सम्मान करते हैं, लेकिन हम एक राय व्यक्त करने अथवा रिपोर्ट प्रकाशित करने के लिए किसी खास व्यक्ति के खिलाफ धमकी जारी करने वाले कार्यों से दृढ़ता से असहमत हैं.’

संपादकों के संयुक्त बयान में कहा गया है, 'हम ऐसी कार्रवाईयों की निंदा करते हैं और यह याद दिलाना चाहते हैं कि यह बयान राजनयिक गरिमा का उल्लंघन है.'

Source : Bhasha

world news in hindi coronavirus nepal china Coronavirus in china media Freedom of Press chinese media
Advertisment
Advertisment