नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन (माओवादी-केंद्र) प्रमुख पुष्प कमल दहल प्रचंड के इकलौते बेटे प्रकाश दहल का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण रविवार को हो गया।
प्रकाश दहल 36 साल के थे। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें रविवार सुबह एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी मौत के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुख जताया है।
मीडिया से बातचीत में करते हुए डॉक्टर ने बताया कि उन्हे रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अस्पताल लाया गया था। अस्पताल लाए जाने से करीब तीन घंटे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
डॉक्टर के मुताबिक, 'जब उनको अस्पताल लाया गया तो उनकी आंखों में कोई हरकत नहीं हो रही थी नाड़ी भी नहीं चल रही थी।'
इसे भी पढ़ेंः शेर बहादुर देउबा बनेंगे नेपाल के अगले प्रधानमंत्री, समझौते के तहत प्रचंड ने दिया इस्तीफा
प्रकाश अपने पिता प्रचंड के सचिव और पार्टी के केंद्रीय सदस्य भी थे। हाला ही में वहां प्रांतीय चुनाव होने हैं ऐसे में प्रकाश की मौत के बाद पार्टी को काफी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।
प्रचंड का चार बच्चों के पिता हैं। लेकिन बेटा और एक बेटी की मौत हो चुकी है। बेटी का निधन चार वर्ष पहले हो गया था। वह स्तन कैंसर से जूझ रही थीं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau