Advertisment

नेपाल में बाढ़ ने मचाई तबाही, भूस्खलन से अबतक 21 लोगों की गई जान

नेपाल में मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ और हुए भूस्खलन में करीब 21 की मौत हो गई है, जबकि 10 अन्य लापता हैं. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

author-image
nitu pandey
New Update
लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों ने असम, बिहार में बाढ़ की स्थिति के मुद्दे को उठाया

नेपाल में बाढ़

Advertisment

नेपाल में मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ और हुए भूस्खलन में करीब 21 की मौत हो गई है, जबकि 10 अन्य लापता हैं. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. द हिमालयन टाइम्स के अनुसार, पुलिस ने बताया कि इस दौरान करीब 10 लोग घायल हुए हैं, जबकि 50 लोगों को बचा लिया गया है. नेपाल आपातकालीन कार्यसंचालन केंद्र के प्रमुख बेद निधि खानल ने बताया कि देशभर में 200 से अधिक स्थानों की पहचान मॉनसून संबंधित आपदाओं के लिए अतिसंवेदनशील क्षेत्र के रूप में की गई है. बचाव दल, राहत कार्यो व खोज और बचाव कार्यो का संचालन कर रहे हैं.

राजधानी काठमांडू के भी कुछ हिस्से बाढ़ के पानी में जलमग्न हो गए हैं. मृतकों में तीन सदस्य एक ही परिवार के थे. काठमांडू स्थित उनके घर की दीवार ढहने से तीनों उसकी चपेट में आ गए थे. वहीं तीन अन्य लोग पूर्व के खोतांग जिले में एक भूस्खलन में मारे गए.

इसे भी पढ़ें:सैन्य प्रमुख विपिन रावत ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा टकराव होगा कहीं विध्वंसक और कल्पना से परे

जल विज्ञान और मौसम विज्ञान विभाग की प्रमुख अर्चना श्रेष्ठ ने बताया कि देशभर में रविवार तक भारी बारिश होने की संभावना है.

वहीं, प्रधानमंत्री खडग प्रसाद शर्मा ओली ने बाढ़ और भूस्खलनों में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति सांत्वना जताते हुए ट्वीट किया, 'आपदा में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है.'

HIGHLIGHTS

  • नेपाल में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, कई घर डूबे
  • नेपाल में भूस्खलन में करीब 21 की मौत 
  • काठमांडू के भी कुछ हिस्से बाढ़ के पानी में जलमग्न
nepal flood nepal flood landsilde
Advertisment
Advertisment