नेपाल की न्याय प्रक्रिया 15 दिनों से ठप, प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ जारी है सशक्त आंदोलन 

प्रधान न्यायाधीश चोलेन्द्र शमशेर राणा पर पद छोडने का दबाब देने के लिए अदालत के बांकी सभी न्यायाधीशों ने किसी भी सुनवाई से इनकार कर दिया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Nepal Court

नेपाल का सुप्रीम कोर्ट( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

नेपाल में प्रधान न्यायाधीश को हटाने को लेकर सर्वोच्च अदालत के बांकी न्यायाधीश और वकीलों के आन्दोलन के कारण देश की न्याय व्यवस्था बिलकुल ही ठप्प हो गया है. प्रधान न्यायाधीश चोलेन्द्र शमशेर राणा पर पद छोडने का दबाब देने के लिए अदालत के बांकी सभी न्यायाधीशों ने किसी भी सुनवाई से इनकार कर दिया है. इतना ही नहीं राणा के द्वारा इस्तीफा नहीं दिए जाने तक नेपाल बार एसोसिएशन ने भी किसी भी मुकदमे की सुनवाई से अपने आपको अलग रखा है. प्रधान न्यायाधीश और न्यायाधीशों तथा बार एसोसिएशन के बीच चल रही रस्साकसी के बीच आज से प्रधान न्यायाधीश को अदालत परिसर में ही प्रवेश करने पर रोक लगाने का फैसला बार एसोसिएशन ने किया है.

आज सुबह से ही सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने मेन गेट पर धरना देकर प्रधान न्यायाधीश के अदालत प्रवेश पर रोक लगाने का प्रयास किया. हालांकि कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधान न्यायाधीश ने अदालत के किसी और दरवाजे से ही प्रवेश किया. सर्वोच्च अदालत के बाकी सभी न्यायाधीशों ने प्रधान न्यायाधीश पर पद छोड़ने का दबाब बनाने के लिए पिछले 15 दिनों से किसी भी सुनवाई में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. पहले कुछ दिनों तक तो बन्दी प्रत्यक्षीकरण के मुकदमे की सुनवाई भी की थी लेकिन न्यायाधीशों ने अब उस तरह की सुनवाई से भी इनकार कर दिया है.

इसी तरह नेपाल बार एसोसिएशन ने प्रधान न्यायाधीश के द्वारा पद नहीं छोड़ने तक किसी भी मुकदमे में बहस नहीं करने का फैसला किया है. वकीलों का यह आंदोलन अभी सिर्फ नेपाल के सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है लेकिन अगर प्रधान न्यायाधीश ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया तो देश भर के अदालतों में बहस रोकने की चेतावनी दी है. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ आंदोलन कर रहे वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो मामला और अधिक तूल पकड़ता जा रहा है. बार एसोसिएसन ने प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ और अधिक सशक्त आंदोलन की चेतावनी दी है.

हालांकि अब तक प्रधान न्यायाधीश ने अपना पद छोड़ने से साफ इनकार कर दिया है. नेपाली मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो प्रधान न्यायाधीश राणा ने कहा है कि सड़क पर आंदोलन करने से वो अपना पद नहीं छोड़ने वाले हैं. एक निजी टेलीविजन को इंटरव्यू देते हुए प्रधान न्यायाधीश राणा ने कहा था कि अगर उन्हें हटाना है तो उनके खिलाफ महाभियोग लाया जाय. राणा को अच्छी तरह मालूम है कि महाभियोग के मामले में राजनीतिक दल आपस में बंटे हैं. सत्तारूढ़ दल में ही इस विषय को लेकर मतभेद है. महाभियोग पारित करने के लिए दो तिहाई सांसदों की आवश्यकता है जो कि बिना विपक्षी दल के समर्थन से पूरा नहीं हो सकता है. 

Source : Punit K Pushkar

nepal Chief Justice
Advertisment
Advertisment
Advertisment