नेपालः पीएम केपी शर्मा ओली विश्वास मत हारे, 232 में से 124 वोट उनके खिलाफ पड़े

नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच बड़ी खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली संसद में विश्वास मत  हार गए हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री को 232 में से मात्र  93 मत मिले हैं. वहीं विपक्ष को टोटल 124 वोट मिले हैं.

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
kp

प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ( Photo Credit : File)

Advertisment

नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच बड़ी खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली संसद में विश्वास मत  हार गए हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री को 232 में से मात्र  93 मत मिले हैं. वहीं विपक्ष को टोटल 124 वोट मिले हैं. बता दें कि 15 संसद विश्वास मत प्रक्रिया में भाग ही नहीं लिये और मतदान की प्रकिया से अपने आप को अलग रखा. प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के सामने विपक्ष में नेपाल कांग्रेस और प्रचंड समूह के माओ कम्युनिस्ट एक साथ थे. ओली को 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में विश्वासमत जीतने के लिए 136 मतों की जरूरत थी.

प्रतिनिधि सभा के विशेष सत्र में आज ओली ने औपचारिक रूप से विश्वास प्रस्ताव पेश किया और सभी सदस्यों से इसके पक्ष में मतदान करने की अपील की. बता दें कि पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' नीत नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद ओली की सरकार अल्पमत में आ गई थी. इसके बाद उन्हें निचले सदन में बहुमत साबित करना था.

Source : News Nation Bureau

KP Sharma Oli प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली Neplai PM नेपाल संसद नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी
Advertisment
Advertisment
Advertisment