नेपाल पुलिस ने भारत विरोधी प्रदर्शन कर रहे 20 माओवादी कार्यकर्ता गिरफ्तार किए

भारत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि पिछले सप्ताह उसके द्वारा जारी किया गया मानचित्र उसके संप्रभु क्षेत्र को दर्शाता है और उसने नेपाल के साथ अपनी सीमा को किसी भी तरीके से संशोधित नहीं किया है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
पति ने तलाक के बाद बीवी को हलाला के लिए तांत्रिक के हवाले किया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

भारत के नए राजनीतिक मानचित्र के खिलाफ नेपाल में प्रदर्शन करने को लेकर एक प्रतिबंधित माओवादी संगठन के कम से कम 20 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नेत्र बिक्रमचंद ‘बिप्लव’ की अगुवाई वाले एक माओवादी धड़े- नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े विद्यार्थियों को मैतीघर इलाके से गिरफ्तार किया गया. इस पार्टी ने छह नवंबर को भारत के नए मानचित्र की निंदा करते हुए प्रदर्शन शुरू करने की घोषणा की थी.

इस मानचित्र में कालापानी को कथित रूप से भारत का हिस्सा दिखाया गया है. नेपाल सरकार ने बुधवार को कहा था कि देश के सुदूर पश्चिम में स्थित कालापानी उसकी सीमा में आता है. भारत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि पिछले सप्ताह उसके द्वारा जारी किया गया मानचित्र उसके संप्रभु क्षेत्र को दर्शाता है और उसने नेपाल के साथ अपनी सीमा को किसी भी तरीके से संशोधित नहीं किया है. भारत ने पिछले सप्ताह नवसृजित केंद्रशासित प्रदेशों - जम्मू कश्मीर और लद्दाख का नक्शा जारी किया था तथा भारत के मानचित्र में इन केंद्र शासित प्रदेशों को दर्शाया गया है.

इन मानचित्रों में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को जम्मू कश्मीर का हिस्सा, जबकि गिलगित बाल्टिस्तान को लद्दाख का हिस्सा दर्शाया गया है. नेपाल सरकार ने कहा कि मीडिया की खबरों से उसका ध्यान भारत के नये मानचित्र में कालापानी को शामिल किये जाने की ओर गया है. प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री निवास पर शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी थी. इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्रियों एवं राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने इस मुद्दे के समाधान के लिए उनसे प्रभावी कदम उठाने एवं उच्चस्तरीय राजनीतिक संवाद शुरू करने का आह्वान किया. 

Source : भाषा

Nepal Police 20 Maoist Arrest in Nepal 20 Maoist Prostesting against India
Advertisment
Advertisment
Advertisment