Advertisment

नेपाल में राजनीतिक संकट : राष्ट्रपति ने भंग की संसद, मध्यावधि चुनाव के लिए नई तारीखों की घोषणा

नेपाल में सत्ता को लेकर मचे राजनीतिक घमासान ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया, जब राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने संसद को भंग कर दिया और मध्यावधि चुनाव के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Bidya Devi Bhandari

नेपाल में संसद भंग, राष्ट्रपति ने मध्यावधि चुनाव की तारीख का ऐलान किया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

नेपाल में सत्ता को लेकर मचे राजनीतिक घमासान ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया, जब राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने संसद को भंग कर दिया और मध्यावधि चुनाव के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी. नेपाल की राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री पद के लिए शेर बहादुर देउबा और केपी शर्मा ओली दोनों के दावों को खारिज कर दिया. जिसके बाद राष्ट्रपति ने संसद को भंग करते हुए मध्यावधि चुनाव का एलान किया है. इसके तहत नेपाल में अब 12 और 19 नवंबर को चुनाव होंगे. इसकी जानकारी नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से दी गई है.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश ने प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत को दी मात 

नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम में ओली और विपक्षी गठबंधन दोनों ने ही राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था. केपी ओली ने संविधान के अनुच्छेद 76 (5) के तहत फिर से प्रधानमंत्री बनने के लिए अपनी पार्टी सीपीएन-यूएमएल के 121 सदस्यों और जनता समाजवादी पार्टी-नेपाल (जेएसपी-एन) के 32 सांसदों के समर्थन का दावा किया था, जबकि नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने अपने पास 149 सांसदों के समर्थन की बात कही थी. शेर बहादुर देउबा प्रधानमंत्री पद का दावा पेश करने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के साथ राष्ट्रपति के कार्यालय पहुंचे तो केपी ओली विपक्षी दलों के नेताओं से कुछ मिनट पहले ही राष्ट्रपति कार्यालय पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates : क्या ऐसे लड़ेंगे कोरोना की थर्ड वेव से? दिल्ली में वैक्सीन नहीं

लेकिन राजनीतिक दलों के अंदरूनी खींचातान के बाद राष्ट्रपति ने देर रात दोनों पक्ष के दावे को खारिज कर दिया. राष्ट्रपति के द्वारा संवैधानिक प्रावधानों के तहत कोई भी सरकार बनने की अवस्था ना रहने की बात कहने के साथ ही सरकार ने संसद विघटन कर दिया है. यह दूसरी बार है जब ओली ने संसद विघटन किया है. सरकार बनाने का दावा खारिज होने के बाद मध्य रात में ओली ने कैबिनेट की आकस्मिक बैठक बुलाई और संसद विघटन करने की सिफारिश की और मध्यावधि चुनाव नवम्बर में करने का फैसला किया है. 12 नवम्बर और 19 नवम्बर को दो चरणों में चुनाव करने का फैसला किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • नेपाल में गहराया राजनीतिक संकट
  • राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने भंग की संसद
  • मध्यावधि चुनाव की नई तारीखों की घोषणा
Nepal Parliament Nepal Political Crisis Bidya Devi Bhandari नेपाल राजनीति विद्या देवी भंडारी
Advertisment
Advertisment
Advertisment