नेपाल: प्रधानमंत्री केपी ओली के भाग्‍य का फैसला आज! और बढ़ा विवाद

KP Sharma Oli Resignation: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा (K P Oli) के भविष्‍य पर आज फैसला हो सकता है. सत्‍तारूढ़ नेपाल कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की स्‍थायी समिति की आज होने वाली बैठक में ओली पर फैसला लिया जा सकता है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
oli - prachand

नेपाल: प्रधानमंत्री केपी ओली के भाग्‍य का फैसला आज! और बढ़ा विवाद( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

भारत के खिलाफ लगातार विवादित बयान देने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भविष्‍य पर आज फैसला हो सकता है. आज नेपाल में सत्‍तारूढ़ नेपाल कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की 45 सदस्‍यीय स्‍थायी समिति की बैठक होने जा रही है. इस समिति में ओली विरोधी पुष्‍प कमल दहल का बहुमत है. सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच विवाद लगातार बढ़ने के बाद अब पार्टी के सेंट्रल कमिटी तक पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर किया, ऑपरेशन जारी

बातचीत में नहीं निकला हल
ओली और प्रचंड के बीच गुरुवार को पार्टी के वरिष्‍ठ नेता माधव कुमार नेपाल की मौजूदगी में बातचीत हुई. माधव कुमार नेपाल भी दोनों के बीच मतभेदों को कम करने में सफल नहीं हुए. नेपाल की मीडिया के मुताबिक तीनों नेताओं ने सभी विवादित मुद्दों पर चर्चा की. अब बताया जा रहा है कि फैसले को सेंट्रल कमेटी के ऊपर छोड़ा जा सकता है. सेंट्रल कमिटी नेपाल कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्‍च संस्‍था है जिसके 45 सदस्‍य हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों में कम से कम आठ दौर की वार्ता होने के बाद भी सत्ता साझेदारी पर पहुंचने में ओली और प्रचंड नाकाम रहे हैं. शुक्रवार को होने वाली स्थायी समिति की बैठक में 68 वर्षीय प्रधानमंत्री के राजनीतिक भविष्य पर निर्णय होने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः ऐप बैन के बाद चीन को एक और बड़ा झटका, Amazon कड़ा कदम उठाने की तैयारी में

सेंट्रल कमेटी में प्रचंड का बहुमत
जानकारी के मुताबिक दहल और माधव कुमार नेपाल के धड़े को उम्‍मीद है कि सेंट्रल कमिटी में उनके पक्ष में फैसला होगा. इस कमेटी में बहुमत प्रचंड के पास है. सेंट्रल कमिटी में केवल 30 प्रतिशत सदस्‍य ही ओली के पक्ष में हैं. सत्तारूढ़ पार्टी की 45 सदस्यीय स्थायी समिति की एक अहम बैठक की पूर्व संध्या पर पार्टी के दोनों शीर्ष नेताओं के बीच यह बातचीत हुई.

Source : News Nation Bureau

KP Sharma Oli Pushp Kamal Dahal Prachand
Advertisment
Advertisment
Advertisment