नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पार्टी की स्थाई समिति की बैठक से आज दिनभर नदारद रहे. अपने ही सरकारी निवास में हुई बैठक में भी प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति के कारण उनकी काफी आलोचना हुई है.
यह भी पढ़ें- 1993 मुंबई बम धमाके के आरोपी युसुफ मेमन की जेल मे हार्ट अटैक से मौत
आज की बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष प्रचंड ने की. काफी देर तक ओली का इंतजार करने के बाद उनके बैठने के लिए रखी कुर्सी भी हटा दी गई. इससे साबित होता है कि पार्टी के भीतर ओली के पक्ष में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.
यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 2000% अधिक सर्च किया गया 'नेपोटिज्म इन बॉलीवुड'
बैठक के दूसरे दिन बैठक का एजेंडा सरकार, प्रधानमंत्री और पार्टी में ओली के काम की समीक्षा सहित अधिकांश एजेंडे प्रधान मंत्री ओली से संबंधित थे. लेकिन सदस्यों के विचारों को सुनने के लिए ओली बैठक से अनुपस्थित थे. उन्हें मालूम है कि बैठक में सिर्फ उनकी आलोचना और उनके इस्तीफे की मांग होने वाली है.
Source : News Nation Bureau