Nepal Rain: देश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. पूर्वोत्तर में बारिश ने हाहाकार मचा रखा है. इसी के साथ पड़ोसी देश नेपाल में भी भारी बारिश ने तबाही मचाना शुरू कर दी है. नेपाल में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और भूस्खलन होने लगा है. देश में बाढ़, भूस्खलन और आसमानी बिजली गिरने की घटनाओं में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है. ये जानकारी गृह मंत्रालय के रिकॉर्ड से मिली है. नेशनल असेंबली की बैठक के दौरान श्रम, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा मंत्री डोल प्रसाद आर्यल ने उच्च सदन के सदस्यों को मानसून तबाही के दौरान हताहतों की संख्या के बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया हाथरस कांड का आरोपी देव प्रकाश मधुकर
नेपाल के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
सामाजिक सुरक्षा मंत्री डोल प्रसाद आर्यल ने बैठक के दौरान कहा कि, "अब तक बाढ़ की कुल 55 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक शख्स लापता हो गया और दो घायल हुए हैं. जबकि भूस्खलन में 24 लोगों की मौत हुई है. जबकि 19 लोग घायल हुए हैं. इस दौरान देश के कुल 77 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. जिसके चलते 24 लोगों की मौत हुई है और चार लोग घायल हुए हैं. भारी बारिश के चलते 46 मकान गिर गए हैं जबकि 36 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. भारी बारिश के चलते देश के 32 जिले प्रभावित हुए हैं."
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन, जिम्बाब्वे ने 13 रनों से हराया
देश में सितंबर तक रहेगा मानसून
मंत्री आर्यल ने उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री रबी लामिछाने की ओर से जवाब देते हुए संघीय संसद के ऊपरी सदन को नुकसान के विवरण की जानकारी दी. बता दें कि हिमालयी राष्ट्र में मानसून का मौसम आम तौर पर 13 जून को शुरू होता है और 23 सितंबर को समाप्त होता है. पिछले साल, यह सामान्य शुरुआत के दिन से एक दिन देरी से 14 जून को शुरू हुआ था. बता दें कि नेपाल में वार्षिक आधार पर मानसून के दौरान भूस्खलन और बाढ़ के कारण हर साल कई लोगों की मौत होती है. बाढ़ के चलते भूस्खलन की ज्यादातर घटनाएं काठमांडू घाटी, जिसमें काठमांडू, भक्तपुर और ललितपुर जिलों में होती हैं. लगातार बारिश के चलते देश की प्रमुख नदियों में बाढ़ आ जाती है.
ये भी पढ़ें: Assam Floods: असम में बाढ़ का कहर, 24 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, गृह मंत्री अमित शाह ने CM से की बात
काठमांडू में बारिश का सिलसिला जारी
वहीं नेपाल की राजधानी काठमांडू में बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के चलते शहर के ज्यादातर इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके बाद यहां बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. नेपाल में अगले तीन महीनों तक मानसूनी बारिश का दौर देखने को मिलेगा. जिसके चलते निचले और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के सामने कई तरह की चुनौतियां पैदा हो गई हैं.
Source : News Nation Bureau